कांग्रेस के पूर्व मंत्री सहित विधायकगण निरीक्षण में पहुंचे गिरौदपुरी के अमरगुफा, आगजनी की घटना को भाजपा सरकार की विफलता बताया 

(हेमंत बघेल)

बलौदाबाजार। बलौदाबाजार में हुए आगजनी की घटना के बाद कांग्रेस के पूर्व मंत्री और सतनामी समाज के वरिष्ठ नेता डॉक्टर शिवकुमार डहरिया आज गिरौदपुरी पहुंचे। उनके साथ पामगढ़ विधायक शेषराज हरबंस, बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे, वरिष्ठ कांग्रेसी शैलेश नितिन त्रिवेदी, जिला अध्यक्ष हितेंद्र ठाकुर, पूर्व नपा अध्यक्ष योगेश बंजारे सहित जिले के तमाम नेता मौजूद रहे।

श्री डहरिया ने सर्वप्रथम परम पूज्य गुरु घासीदास के गुरु गद्दी में पूजा कर आशीर्वाद लिया। उसके बाद श्री डहरिया अमर गुफा पहुंचे जहां उन्होंने पूरे अमर गुफा का निरीक्षण किया। इस दौरान मीडिया से चर्चा करते हुए श्री डहरिया ने कहा कि कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जी ने जांच कमेटी बनाया है, जिसके सभी सदस्य यहां मौजूद है, हमलोगों ने देखा कि जिस तरीके से जैतखाम को काटा गया और कार्रवाई नहीं की गई। इसके बाद जब समाज के लोग आंदोलित हुए तो फिर 3 लोगों को पुलिस ने अरेस्ट किया। उनमें से जो मजदूर लोग बिहार से आए थे उनको जबरजस्ती अरेस्ट कर जेल भेजा गया। ताकि मामला रफा दफा हो जाये। इसके बाद अब उन्हें जमानत मिल गई है। समाज के लोग वास्तविक दोषी के ऊपर कार्यवाही मांग कर रहें थे। उसके लिए जांच कमेटी बनाकर जांच की मांग कर रहे थे इतना ही काम तो सरकार को करना था सरकार कई सप्ताह तक यह काम नहीं किया जैसे लोग आंदोलित हुए और एक बड़ी घटना बलौदाबाजार में हुई।इससे स्पष्ट है कि भारतीय जनता पार्टी सरकार जो है सतनामी समाज के भावनाओं को हमेशा खिलवाड़ करने का काम करती है अब जो दोषी लोग हैं फरार हो गए हैं। वह कहां है किस हालत में है उसकी कोई जानकारी नहीं है, सरकार पहले जांच कमेटी बना देती फिर यह घटनाएं नहीं होती और पूरे प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति खराब है, जगह-जगह चोरी डकैती हत्या बलात्कार, मॉब लिंचिंग जैसी घटनाएं हो रही है इसके लिए भारतीय जनता पार्टी की सरकार ही दोषी है जिस तरीके से आंदोलन और घटनाएं हो रही है और हम लोग अपनी रिपोर्ट प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज को देंगे हम लोग आज मंदिर भी गए थे और यहां भी आए हैं और सब लोगों से चर्चा करेंगे और रिपोर्ट देंगे जो वास्तविक रिपोर्ट है जो सही रिपोर्ट है अपने प्रदेश अध्यक्ष जी को सौंपेंगे।

इन्हें भी पढ़े