जन अभियान परिषद के नेतृत्व में जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत नवांकुर संस्था प्रस्फुटन समिति सीएमसीएलडीपी छात्र परामर्शदाता द्वारा सहभागिता

(संजीत सोनवानी

जमुना/कोतमा। जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत विकासखंड अनूपपुर के सेक्टर क्रमांक 4 ग्राम पंचायत उरा के छपरा तालाब की सामूहिक श्रमदान के माध्यम से साफ सफाई की गई।

आज के सामूहिक श्रमदान में नगर विकास प्रस्फुटन समिति पसान नवांकुर संस्था के अध्यक्ष विजय जयसवाल प्रस्फुटन समिति प्यारी न.2 सचिव यशोदा देवी बरतराई सचिव विनोद सिंह जमुना की अध्यक्ष पार्वती वर्मा परामर्शदाता  शिवानी सिंह  कृष्णा देवी, छात्र यशोदा देवी चांदनी प्रांशु तारावती ग्राम पंचायत उरा के सचिव  रामप्रमोद सरपंच  ताराबाई, पंच  अनिता महरा  रामसिंह रोजगार सहायक  बाबूराम जी जनपद सदस्य  यशोदा जी जिलापंचायत सदस्य  भारती केवट ,समाजसेवी कमलेश जी,रामेश्वर जी एवं अन्य ग्रामीण जनो की सक्रिय सहभागिता रही