शा.पूर्व मा. शाला पेंड्री मे 50 तक पहाड़ा सुनाने वाले,बच्चों को प्रधान पाठक अश्वनी कुमार रात्रे द्वारा टी -शर्ट,लोवर, प्रमाण पत्र, कम्पास बॉक्स एवं पेन देकर प्रोत्साहित किया गया

(पंकज कुर्रे)
पामगढ़। शा. पूर्व मा.शाला पेंड्री में “प्रतिभा को प्रोत्साहन” सम्मान समरोह मे 4 छात्राओं द्वारा 50 तक पहाड़ा सुनाये जाने पर टी-शर्ट, लोवर व प्रमाण पत्र,17 बच्चों द्वारा 30 तक पहाड़ा सुनाये जाने पर कम्पास बॉक्स तथा 24 बच्चों द्वारा 20 तक पहाड़ा सुनाये जाने पर पेन प्रधान पाठक अश्वनी कुमार रात्रे के तरफ से कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सहायक विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी जे. आर. सारथी के हाथों कुल 45 बच्चों को पुरुस्कार प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया।
इस कार्यक्रम मे संकुल शैक्षिक समन्वयक बीरेंद्र कश्यप, संस्था के शिक्षक गुलाब शास्त्री, सरिता कुर्रे, रामकुमार देवांगन, संतोष कुर्रे एवम सभी बच्चे उपस्थित थे।