मोहतरा में सामूहिक दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होकर श्रद्धांजली अर्पित की पूर्व विधायक शकुन्तला साहू

(नीलकमल आजाद)
पलारी। बलौदाबाजार विकासखंड के ग्राम पंचायत मोहतरा मे विगत दिवस आकाशीय बिजली गिरने से चपेट में आये सात लोगों का असामयिक निधन हो गया था जिसमे स्व. संतोष साहू , स्व . सुरेश साहू, स्व. टंकार साहू, स्व. थानेश्वर साहू , स्व. पोखराम विश्वकर्मा एवं स्व . देवकुमार देवदास के आज सामूहिक दशगात्र कार्यक्रम में श्रद्धांजलि देने पूर्व संसदीय सचिव एवं कसडोल की पूर्व विधायक शकुन्तला साहू शामिल हुई ।उन्होंने सभी दिवंगतआत्माओं के छायाचित्र में पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी नमन किया एवं उनके शोक- संतप्त परिवारों से मिलकर सांत्वना देते हुए शोक संवेदना प्रकट की। आयोजित दशगात्र एवं श्रद्धांजलि कार्यक्रम में श्र शैलेश नितिन त्रिवेदी पूर्व अध्यक्ष छग पाठ्य पुस्तक निगम,सुनील साहू अध्यक्ष जिला साहू संघ बलौदाबाजार, विक्रम गिरी अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ब.बा, विजय केशरवानी , मुरारी साहू पूर्व जनपद सदस्य, प्रेमनारायण साहू अध्यक्ष तहसील साहू संघ ब.बा., बलदाऊ साहू अध्यक्ष परिक्षेत्र साहू समाज ब.बा., सुशील साहू अध्यक्ष तहसील साहू संघ लवन, राजाराम साहू, दिनेश साहू महामंत्री जिला साहू संघ बलौदाबाजार, पद्मेश्वरी साहू पूर्व जिला पंचायत सदस्य, सत्यभामा साहू पूर्व जिला पंचायत सदस्य , दिव्या साहू,कल्पना साहू, गीता साहू, पुनीत साहू ,जीवन साहू पुनीतराम साहू , सीताराम साहू अध्यक्ष साहू समाज रोहांसी परिक्षेत्र,के. के. वर्मा, संदीप पांडे, जितेंद्र साहू, दिगंबर साहू, मनहरन साहू भवानीपूर परिक्षेत्र अध्यक्ष, सुरेंद्र साहू,मुकेश साहू, संजय साहू,भोला राम साहू एवं पारिवारिकजन सहित बड़ी संख्या में सामाजिकगन ग्रामवासी उपस्थित रहेl