वैवाहिक कार्यक्रमों में शामिल हुई पूर्व संसदीय सचिव शकुंतला साहू

बलौदाबाजार। पूर्व संसदीय सचिव एवं कसडोल विधायक शकुन्तला साहू शुक्रवार को नगर कसडोल में आयोजित वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल हुई है।
आपको बता दे कि नगर के घनश्याम प्रसाद साहू की सुपुत्री ज्योति साहू एवं सुपुत्र सुबोध साहू तथा ग्राम घिंवर (ख़रोरा) में श्याम धीवर की सुपुत्री सीमा एवं शशि धीवर के शादी आशीर्वाद समारोह में पहुँचकर वर-वधू को नव दाम्पत्य जीवन की बधाई शुभकामनाएँ के साथ उनके उज्जवल भविष्य कि कामना की।
इस अवसर पर राधेश्याम साहू तेजस्वी साहू सेवती कैवर्त्य पार्षद कसडोल भूरीबाई साहू कांति बाई धीवर संतोषी धीवर लताभंजीन धीवर थानू धीवर परिजन सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे ।