कर्मा जयंती में शामिल हुए विधायक संदीप साहू, माँ कर्मा की पूजा कर क्षेत्रवासियों की समृद्धि की कामना किया

(हेमंत बघेल)
कसडोल। विधानसभा क्षेत्र के पलारी विकासखंड अन्तर्गत ग्राम भरूवाडीह में साहू समाज द्वारा प्रथम बार आयोजित माँ कर्मा जयंती के अवसर पर कसडोल विधायक व साहू समाज (युवा प्रकोष्ठ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप साहू आज मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए साथ ही माता कर्मा का पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों के समृद्धि की कामना किया। इस अवसर पर सभा को सम्बोधित करते हुए विधायक संदीप साहू (MLA SANDEEP SAHU) ने भक्त शिरोमणि माता कर्मा जी के जयंती की बधाई व शुभकामनाएं देते हुए, सभी को समाज में एकजुटता के साथ रहने की बात कही और माता कर्मा के जीवनी के बारे में विस्तार से चर्चा किए।

इस अवसर पर तहसील साहू संघ पलारी के अध्यक्ष रोहित साहू, सरपंच पूर्णिमा कुलदीप साहू, प्रदेश साहू संघ (युवा प्रकोष्ठ) उपाध्यक्ष डोमार साहू, भवानीपुर परिक्षेत्र अध्यक्ष मनहरण साहू, तहसील साहू संघ उपाध्यक्ष वीरेन्द्र साहू, ग्रामीण अध्यक्ष घनाराम साहू सहित भारी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहें। यह जानकारी निज सचिव मनीष कुमार साहू ने दी।