जसगीत गायन और मांदर के थाप के साथ हर्षोल्लास के साथ निकली कलश विसर्जन यात्रा

(पंकज कुर्रे)
पामगढ़। ग्राम पकरिया झूलन की ईष्ट देवी मां महामाया मंदिर में प्रज्वलित ज्योति कलश और पाठ पीढ़ा को ग्राम बैगा दिले यादव पुजारी राजकुमार वैष्णव खप्पर बैगा गोरेलाल जगत द्वारा पूजा अर्चना कर जसजीत गायन और वादन करते हुऐ धूमधाम से ज्योति कलश विसर्जित किया गया।
ज्योति कलश विसर्जन यात्रा खेत खलिहानों से होते हुए जब ग्राम में प्रवेश किया तो ग्राम वासियों ने अपने घरों के सामने रंगोली बनाकर आरती की थाल सजाकर कलश विर्सजन यात्रा का स्वागत के लिए खड़ी रही और यात्रा का स्वागत किया।
यात्रा बड़े गौटिया के घर पास पहुंची तो परम्परा अनुसार बड़े गौटिया गुलबदन प्रसाद सिंगसर्वा के द्वारा सपरिवार पाठ पीढ़ा और ज्योति कलश का आरती उतारकर पूजा अर्चना किया गया।
रामसागर मोहल्ला के युवाओं द्वारा कलश विसर्जन यात्रा में शामिल लोगों के लिए शीतल पेय लस्सी की व्यवस्था रखी गई थी।
कलश यात्रा में नेवारिया पारा जसगीत समिति रघुबीर कश्यप, भोला कश्यप, रामचन्द कश्यप बिहारी लाल कश्यप विमल कश्यप, शिवनंदन कश्यप, श्रवण कश्यप, गजपति श्रीवास, रामप्रसाद केंवट, मनीष यादव, विवेक केवट, राहुल केवट, मनोज केंवट शैलेन्द्र सिंगसार्वा आयुश सिंगसार्वा लाला कश्यप महेश कश्यप प्रियेश शिव कुमार एवं ग्रामवासी साथ में थे।