शासकीय प्राथमिक विद्यालय बोहारडीह का अधिकारियों ने किया निरिक्षण

(पंकज कुर्रे)
पामगढ़। जिला कलेक्टर आकाश छिकारा के अभिनव पहल बच्चों के हित में विभिन्न कार्यक्रम जैसे चलाए जा रहे जिसमे बोलेगा बचपन,प्राथमिक स्तर जाती प्रमाणपत्र,जवाहर नवोदय विद्यालय परीक्षा 2024-25 की तैयारी आदि इन सभी कार्यों का मानिटरिंग लगातार अधिकारियों द्वारा किया जा रहा है ताकि समस्त कार्य समय पर हो सके ।
इसी कडी में पामगढ सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी जयराम सारथी, राकेश सोनी और शैक्षिक समन्वयक निधीलता जायसवाल द्वारा शासकीय प्राथमिक विद्यालय बोहारडीह का निरिक्षण किया गया।
शाला में दो शिक्षक दिलीप कुमार कटियार (प्रधानपाठक) घनश्याम दिनकर (सहायकशिक्षक) दोनो बच्चों को नवोदय परीक्षा की तैयारी कराते पाया गया।
विद्यालय में जाति प्रमाणपत्र लक्ष्य पूर्ण,जवाहर नवोदय परीक्षा की तैयारी,प्रिंटरीच वातावरण ,साफ-सफाई आदि कार्यों से खुश होकर अधिकारीयों द्वारा बधाई दिया।
सोनी सर द्वारा खुद बच्चों को नवोदय परीक्षा की तैयारी कराया गया।
जिसमें पैटर्न मिलान,शब्दार्थ,भिन्न,तर्कचित्र,औसत ,प्रतिशत आदि सीखाया गया।