पूर्व सरपंच सविता वर्मा ने जन्मदिन के अवसर पर वृक्षारोपण कर मनाया

(नीलकमल आज़ाद)
पलारी विकास खंड का ग्राम पंचायत खारतोरा की पूर्व सरपंच श्रीमती सविता बिसेसर वर्मा ने जन्मदिन के अवसर पर जिला सहकारी मर्यादित शाखा के मंडी प्रांगण मे बरगद का पेड़ लगाकर किसान भाइयो के साथ अपना जन्मदिन मनाया इस अवसर पर प्रमुख रुप से बैंक के वस्थापक दुर्गेश गेन्डरे डॉ राजेश साहू डॉ महेन्द्र वर्मा सुषमा वर्मा नीरा साहू येतिका वर्मा दौलत साहू किशोर वर्मा हेमकुमार साहू मन्नू पैगम्बर बुधारू फेकर हरबंस साहू आदि