शिवरीनारायण मेले में 7016 लोगों को दी गई निःशुल्क कानूनी जानकारी….

लोगों तक निःशुल्क कानूनी जानकारी पहुंचाना सेवा का काम: रविंदर कौर
मदन खाण्डेकर
गिधौरी । शिवरीनारायण माघी पूर्णिमा मेले में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जांजगीर द्वारा लगाए गए स्टॉल में 7016 से अधिक लोगों को निःशुल्क कानूनी जानकारी प्रदान की गई।
शिवरीनारायण माघी पूर्णिमा मेले में 12 फरवरी से 26 फरवरी तक आयोजित मेले में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जांजगीर के अध्यक्ष एवं प्रधान जिला सत्र न्यायाधीश शक्ति सिंह राजपूत जी के निर्देशन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जांजगीर के सचिव एवं मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती रविन्दर कौर, व्यवहार न्यायाधीश कनिष्ठ श्रेणी एवं अध्यक्ष तालुका विधिक सेवा प्राधिकरण पामगढ़ के अध्यक्ष श्रीमती शीलू केशरी, व्यवहार न्यायाधीश कनिष्ठ श्रेणी एवं अध्यक्ष तालुका विधिक सेवा प्राधिकरण नवागढ़ के अध्यक्ष सुश्री आरती ठाकुर के द्वारा स्टॉल लगा कर निःशुल्क कानूनी जानकारियां प्रदान किया गया। मेला समापन के अंतिम दिन व्यवहार न्यायाधीश कनिष्ठ श्रेणी एवं अध्यक्ष तालुका विधिक सेवा प्राधिकरण नवागढ़ के अध्यक्ष सुश्री आरती ठाकुर के द्वारा महाशिवरात्रि के दिन दोपहर स्टॉल अवलोकन कर, पंपलेट वितरण कर विभिन्न कानूनी जानकारियां दी गई।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जांजगीर के सचिव एवं मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती रविन्दर कौर ने कहा कि वरिष्ठ अधिवक्ता एवं तहसील अधिवक्ता संघ शिवरीनारायण के पूर्व अध्यक्ष जितेन्द्र तिवारी द्वारा पिछले कई वर्षों से अपनी स्वेच्छा से मेले में स्टॉल लगाकर लोगों को निःशुल्क कानूनी जानकारियां प्रदान कर रहे हैं। लोगों को निःशुल्क कानूनी जानकारियां प्रदान कराना भी सेवा का ही रूप है। ऐसी सेवा की भावना सभी में होनी चाहिए, ताकि लोगों का विश्वास कानून पर बनी रहे।वरिष्ठ अधिवक्ता एवं तहसील अधिवक्ता संघ शिवरीनारायण के पूर्व अध्यक्ष जितेन्द्र तिवारी द्वारा स्टॉल में आने वाले लोगों को निःशुल्क विधिक सहायता, टोल फ्री नंबर 15100, पीसीपीएनडीटी, पर्यावरण संरक्षण हेतु अभियान, घरेलू हिंसा, टोनही प्रताड़ना, भरण पोषण,माता पिता एवं वरिष्ठ नागरिक, बालश्रम, मौलिक अधिकार, गिरफ्तारी से संबंधित अधिकार, लोक अदालत का पम्पलेट वितरण कर व्यापक प्रचार, प्रसार किया गया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से व्यवहार न्यायाधीश कनिष्ठ श्रेणी एवं अध्यक्ष तालुका विधिक सेवा प्राधिकरण नवागढ़ के अध्यक्ष सुश्री आरती ठाकुर, वरिष्ठ अधिवक्ता जितेन्द्र तिवारी, पैनल अधिवक्ता राजेश रोशन सुल्तानिया,विनोद कुमार कश्यप, बृजलाल प्रधान, रविन्द्र कुमार अजय, परस राम रात्रे, देव प्रसाद साहू, एम.आर. कश्यप, बलराम मधुकर, जगदीश रत्नाकर, बाबूलाल राय,पैरालीगल वालंटियर लक्ष्मी जायसवाल, राजेश कुमार कश्यप, सहदेव दास महंत,नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी, गजानंद प्रसाद कश्यय,अशोक कुमार कुर्रे सहायक ग्रेड 3, फिरत राम यादव, पटवारी परवरिश टंडन, दिलेश्वर कश्यप, मोहन बनर्जी, सहायक उपनिरीक्षक आर पी यादव, कोटवार लीला राम कश्यप, सिद्धार्थ कश्यय, शिव चौहान, गोरे चौहान सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।