जि.प. उपाध्यक्ष राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने ग्राम लोहर्सी में जन चौपाल में विभिन्न विषयों में ग्रामीणो से किया जनसंवाद

(पंकज कुर्रे)
पामगढ़। जिला पंचायत जांजगीर चांपा उपाध्यक्ष राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने ग्राम लोहर्सी में जन चौपाल में विभिन्न विषयों में ग्रामीणो से किया जनसंवाद इस बीच उन्होंने ग्रामीणों की मांग पर ग्राम के कश्यप मुहल्ला में सामुदायिक भवन के लिए 5 लाख रुपए की घोषणा की।
इस दौरान किशोर सिंह, गोपेश्वर कश्यप,सखीराम कश्यप,के के कश्यप,रामकीर्तन कश्यप,कृष्णा कश्यप,खोलबहरा कश्यप,काशीराम साहित ग्रामीण जन उपस्थित रहे।