गैंगरेप अपडेट : नाबालिग के साथ सामूहिक अनाचार करने वाले 03 आरोपी गिरफ्तार.. भेजे गए रिमांड पर , कई कपल्स को भी रोक कर पूर्व में कर चुके हैं ऐसी घटना..

(पंकज कुर्रे)

पामगढ़। सामूहिक आनाचार के घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय (IPS) के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस चांपा के नेतृत्व में थाना प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार द्विवेदी एवं सहायक उपनिरीक्षक राम प्रसाद बघेल चौकी प्रभारी राहौद एवं टीम द्वारा आरोपियों को किया गया 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार।


“मामले का संक्षिप्त”

पीड़िता दिनांक 09.09.25 को अपने जान पहचान के साथ उसके मोटर सायकल में घूमने के लिए शिवरीनारायण जा रहे थी, दोपहर 01:00-01:30 बजे 04 लडके 02 मोटर सायकल सफेद स्कूटी व स्प्लेंडर में राहौद के आगे रोके और तुम लोग कहाँ जा रहे हो कहकर डरा धमका कर राहौद के पास जंगल में ले गये और वहाँ पीड़िता एवं परिचित के साथ मारपीट किये और जबरन गलत काम करो कहकर विडियो बना लिये और उसके बाद मोबाईल व मोटर सायकल को लूट कर रख लिये मारपीट कर उसके घर वालो को फोन कर 02 लाख रुपए की मांग किये पीड़िता को वहाँ से अंदर झाडी में ले गये जहाँ दोपहर में 03 लडके जो अपना नाम उत्तम खुंटे, दुर्गेश सहिस एवं उसके साथी बोल रहे थे बारी – बारी से जबरन अनाचार किये है एक लडका लंबा बाल वाला परिचित को रोक कर रखा था उसके बाद पीड़िता को किसी को बताओंगी तो जान से मारकर फेक देंगे कहकर धमकी दिया और स्प्लेण्डर मोटर सायकल से पामगढ छोडे जान से मार देगे, डरकर रातभर पीड़िता अपने परिजन को घटना की बात को नहीं बताई थी।

दिनांक 10.09.25 को सुबह अपने परिजन को घटना की बात को बताई तो वे लोग पामगढ़ आये तो उनके साथ रिपोर्ट करने थाना शिवरीनारायण में आई, चारों आरोपियों की धर पकड़ की गई जिसमें से एक आरोपी फरार हो गया। तीनों आरोपियों को पकड़ा गया तथा उनके कब्जे से पीड़िता के दोस्तों को बरामद किया गया, आरोपी गिरोह से पूछताछ पर उन्होंने अपने मेमोरंडम कथन में की गई घटना को स्वीकार किया तथा पूर्व में भी इस प्रकार की घटना को वीडियो रिकॉर्डिंग कर उन लोगों से पैसे मांगकर उनके साथ आई लड़कियों से गलत काम किए आरोपीगण से पहचान कार्रवाई के पश्चात गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा जा रहा है।

संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी शिवरीनारायण निरीक्षक प्रवीण कुमार द्विवेदी, सहायक उप निरीक्षक राम प्रसाद बघेल चौकी प्रभारी राहौद एवं पूरे थाना चौकी स्टॉफ का विशेष योगदान रहा।

इन्हें भी पढ़े