महामंत्री मलकीत सिंह गैंदु का संडी बंगला मे भव्य स्वागत संडी बंगला

(नीलकमल आज़ाद)
पलारी।छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी महामंत्री मलकीत सिंह गैंदु जी, साथ में जिला प्रभारी श्री अशोक राज आहूजा एक दिवसीय कार्यक्रम मे बलौदाबाजार। गार्डन चौक स्थित निर्माणधीन राजीव भवन का निरीक्षण करने,व निर्माणधीन राजीव भवन में उपस्थित जिला कांग्रेस के समस्त पदाधिकारियों,कार्यकर्ताओं की बैठक लेंने बलौदाबाजार जाते वक्त संडी बंगला मे भव्य स्वागत किया इस दौरान मुख्य रुप से जिला अध्यक्ष सुमित्रा घृतलहरे बिसेसर वर्मा नीलकमल आजाद ईश्वर चंद्र वंशी रिंकू वर्मा महेंद्र सुरतांगे राजेश साहू
/महिला कांग्रेस/ सेवा दल/ युवा कांग्रेस/एनएसयूआई सहित कांग्रेस के समस्त प्रकोष्ठ के पदाधिकारी और कार्यकर्तागण उपस्थित रहे.