पुर्व केबिनेट मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया शोक कार्यक्रम पहुंचे गिधौरी व नरधा 

शोकाकुल परिवार को बांधा ढांढस

(मदन खाण्डेकर)

गिधौरी। विधानसभा के वरिष्ठ कांग्रेस नेता हेमंत दुबे के पिता व्यास नारायण दुबे के तेरहवीं कार्यक्रम में पूर्व कैबिनेट मंत्री छत्तीसगढ़ शासन डॉ शिवकुमार डहरिया आज साथियों सहित शोक कार्यक्रम में शामिल होकर श्रद्धांजलि अर्पित किए।

प्राप्त समाचार के अनुसार बिलाईगढ़ विधानसभा के अंतर्गत गिधौरी के कांग्रेस नेता हेमंत दुबे के पिता व्यास नारायण दुबे का गत दिवस आकस्मिक निधन हो गया था आज उनके तेरहवीं कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ शासन के पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया कार्यकर्ताओं सहित दुखद कार्यक्रम में शामिल होकर श्रद्धांजलि अर्पित किए एवं शोक संतप्त परिजनो से मिलकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किये ।

तत्पश्चात ग्राम नरधा टुंडरा के लिए रवाना हो गया ग्राम नरधा में वरिष्ठ कांग्रेस नेता बरसाती लाल साहू के घर भी शोक कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर प्रमुख रूप से बलौदा बाजार जिला अध्यक्ष हीतेंद्र ठाकुर ,संदीप अग्रवाल,गोपी साहू,रोहित साहू ,पिंटू वर्मा,जनपद पंचायत अध्यक्ष सिद्धांत मिश्रा, ब्लॉक अध्यक्ष युधिष्ठिर नायक, पूर्व ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष नल कुमार पटेल, भागवत साहू ,वरिष्ठ कांग्रेस नेता छत्रसाल साहू ,विमल देवांगन , हर प्रसाद साहू ,बाबूलाल पटेल, राम शंकर साहू , खोलटू, सुखीराम वर्मा ,सरकार वर्मा, भागवत पुरेना, शैलेन्द्र देवांगन, भुरवा राम गॉड आदि ने श्रद्धांजलि अर्पित किए।

इन्हें भी पढ़े