गिधौरी पुलिस ने पकड़ा 50 किलो गांजा, गाड़ी छोड़ फरार हुए आरोपी, आरोपी की पता तालाश जारी

हेमंत बघेल/संवाददाता
बलौदाबाजार। थाना गिधौरी पुलिस द्वारा लग्जरी कार से अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही लगातार जारी आज नवीन अमलीडीह रोड में नाकाबंदी कर भारी मात्रा में गांजा सहित वरना कार को पुलिस ने जप्त किया है नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने 5 लाख रुपयों का 50 किलोग्राम गांजा जप्त किया है। अवैध रूप से गांजा परिवहन में प्रयुक्त 09 लाख रुपये की वरना कार क्र. MP19CA 9503 भी जप्त किया है।

इस पूरी कार्यवाही में पुलिस ने 50 किलोग्राम गांजा, एक मोबाइल सहित कुल RS14,01,000 कीमत मूल्य का मशरूका जप्त किया है। वही आरोपी रात के अंधेरे का फायदा उठाकर कार छोड़ फरार हो गया जिसकी पुलिस लगातार पतातलाश कर रही है।मुखबिरों की सूचना जिले का गिधौरी होते हुए जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ की ओर सड़क मार्ग गांजा तस्करों के लिए एक सुरक्षित मार्ग सा बन गया है के सूचना पर मार्ग से अभी कुछ दिनों में भारी मात्रा में गांजा तस्करों द्वारा गांजा की तस्करी किया जाने वाला था। साथ ही इन तस्करों द्वारा पकडे जाने एवं चेकिंग कार्रवाई से बचने हेतु लग्जरी कारों का भी इस्तेमाल किया जा रहा है।
एसएसपी दीपक झा के मार्गदर्शन में थाना गिधौरी पुलिस द्वारा गिधौरी से सारंगढ़ बिलाईगढ़ सड़क मार्ग में लगातार निगरानी किया जा रहा है। इस संपूर्ण प्रक्रिया में पुलिस को लगातार सफलता भी मिल रही है। इस माह थाना गिधौरी पुलिस बल द्वारा इसमें लगातार कार्यवाही कर कुल 03 प्रकरणों में गांजा तस्करी करने वाले 05 शातिर आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। साथ ही इन प्रकरणों में 19 लाख रुपए कीमत मूल्य का 190 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा सहित 03 लग्जरी कार भी बरामद किया गया है।

इसी बीच सूचना मिली कि 20-21.01.2024 की दरम्यानी रात्रि में एक लग्जरी कार में जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ की ओर से भारी मात्रा में गांजा लेकर कुछ तस्कर फिर आने वाले हैं। कि सूचना पर अनुज कुमार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बलौदाबाजार के मार्गदर्शन में तथा निरीक्षक के.सी.दास थाना प्रभारी गिधौरी के नेतृत्व में गिधौरी पुलिस टीम द्वारा दिनांक 20-21.01.2024 की रात्रि नवीन अमलीडीह रोड के पास पहुंचकर नाकाबंदी किया गया। इसी बीच दिनांक 20-21.01.2024 के अलसुबह 04:35 बजे सारंगढ़ की ओर से एक वरना कार आते हुए दिखी, जिसे पुलिस द्वारा रुकवाने पर कार चालक तेजी से भागने लगा। पुलिस टीम द्वारा भी बहुत ही साहस एवं तेजी से गांजा तस्करों के कार का पीछा किया गया।
पुलिस टीम को बहुत तेजी से अपनी ओर आता देख कार में सवार चालक नवीन अमलीडीह रोड में पत्थर के ढेर के पास कार खड़ी कर खेत की तरफ भाग गया, जिसे ढूंढने पर एवं रात्रि में अत्यधिक अंधेरा होने पर आरोपी नहीं मिला जिसकी पता तलाश जारी है। तत्पश्चात पुलिस टीम द्वारा उक्त वरना कार का सुक्ष्मतापूर्वक निरीक्षण किया गया। वरना कार क्र. MP19 CA 9503 में तलाशी के दौरान वाहन की डिक्की में 50 पैकेट अवैध मादक पदार्थ गांजा मिला। तलाशी कार्रवाई पश्चात कार में मिले गांजा का विधिवत तौल कार्यवाही कराया गया, जिसमें कार से कुल 50 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा मिला जिसे विधिवत जप्त किया गया है। उक्त गांजा का बाजार मूल्य ₹5,00,000 है। साथ ही वरना कार क्र. MP19 CA 9503 अनुमानित कीमत लगभग 09 लाख रुपए एवं कार में मिले ₹1000 कीमत मूल्य का एक की-पैड मोबाइल को भी जप्त किया गया है। इस प्रकार संपूर्ण पुलिस कार्रवाई में 50 किलो गांजा सहित कुल ₹14,01,000 का मशरूका जप्त किया गया* है। कि प्रकरण में थाना गिधौरी में 20 B NDPS एक्ट के तहत अपराध पंजीबध्द कर गांजा की तस्करी करने वाले फरार आरोपी की पता तलाश जारी है। उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी के.सी.दास, सउनि प्रकाश जांगड़े, प्र.आर. नरेश खूंटे, आर. रामलाल, सुजीत तम्बोली, विजय मिलन, मिलन साहू, रामलाल का विशेष योगदान रहा