हुडदंगियों पर गिधौरी थाना पैरी नजर रखेगी होली त्योहार को लेकर शांति समिति की बैठक सम्पन्न 

(मदन खाण्डेकर)

गिधौरी। थाना में होली त्यौहार को लेकर शांति समिति की बैठक मंगलवार को आयोजित किया गया था।

जिसमें कसडोल एसडीओपी कौशल किशोर वासनिक गिधौरी थाना प्रभारी शंशाक सिंह एवं टुण्डरा तहसीलदार युवराज कुर्रे की उपस्थिति सम्पन्न हुआ .थाना प्रभारी ने बताया की होली पर्व में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने एवं क्षेत्र में शांतिपूर्वक होली मनाया जाये और किसी तरह भी हरे भरे वृक्षों को कटाई नही करना है तथा बिजली खंभे के नीचे होलिका दहन नही करेंगे और हुडदंग नहीं करने की हिदायत दी गई है।

साथ साथ हुडदंगियों पर कडी से पैरी नजर रखी जावेगी ।सडक ,रोड को व्यवधान नही करने की बात कही गई और शांतिपूर्ण एक दुसरो पर रंग गुलाल लगाने की अपील किया गया है।एसडीओपी ने भी होली का पर्व शांति एवं भाईचारे के साथ मनाने तथा गणमान्य नागरिकों ,पत्रकारों ,क्षेत्र अंतर्गत समस्त ग्राम पंचायत एवं कोटवारों की उपस्थिति में होली पर्व पर शांति एवं सद्भाव बनाए रखने अपील कि गई। वहीं नवनिर्वाचित नगर पंचायत टुण्डरा अध्यक्ष छतराम साहु द्वारा थाना प्रभारी को श्रीफल साल भेंटकर बधाई एवं शुभकामनाएं दिये। शांति समिति के बैठक मे एसडीओपी कसडोल,थाना प्रभारी शंशाक सिंह,तहसीलदार टुण्डरा युवराज कुर्रे, हेमंत दुबे ,छतराम साहु अध्यक्ष टुण्डरा, विनोद केशरवानी , मदन लालखाण्डेकर योगेश साहु ,बृजेश पटेल ,राजेश तिवारी ,गिधौरी सरपंच देवप्रसाद केवट ,कुम्हारी सरपंच दुसासन प्रधान ,घटमडवा सरपंच लच्छी गोंड ,खपरीडीह सरपंच सुदर्शन सिंह ध्रुव ,अर्जुन केवट पूर्व उपसरपंच खपरीडीह,घासीराम मनहर नवरंगपुर सरपंच अशोक पटेल टुण्डरा ,रामशंकर साहु ,भानु घृतलहरे , राहुल निराला ,महावीर गोड ,राजकुमार यादव गैतराम ,रामकुमार पटेद जवाहिर प्रधान सरपंच नवीन अमलीडीह , राजेश पंकज , रविशंकर ,तिहारू पटेल , कमल साहु ,अनिल कुमार कर्ष , देवेश कुमार , अजय कुमार ,मनीष निराला ,आदि शामिल हुए।

इन्हें भी पढ़े