GIDHPURI NEWS: शराब बिक्री करने वाले कोचिया को पुलिस ने किया गिरफ्तार

(हेमंत बघेल)
GIDHPURI NEWS: अभियान सृजन” के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार(Senior Superintendent of Police Sadanand Kumar) द्वारा अवैध जुआ सटटा एवं अवैध शराब के उपर त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिये गये थे, जिसके पालन मे अति.पु.अ. हरीश यादव एंव उप पुलिस अधीक्षक राजेश श्रीवास्तव के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी थाना गिधपुरी निरीक्षक नरेश दीवान के कुशल नेतृत्व में धरपकड कार्यवाही हेतु स्टाप रवाना हुआ था।
कि दिनांक 26-02-2024 को मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम तेलासी के एकलब्य पूरेना अपने गाय रखने के कोठार मे भारी मात्रा मे शराब बिक्री करने हेतु रखा है*।
कि सूचना तस्दीक पर हमराह स्टाफ एवं गवाहान के रेड कार्यवाही कर आरोपी 1. एकलब्य पूरेना पिता सहस राम पूरेना उम्र 45 साल साकिन तेलासी थाना गिधपुरी को अवैध शराब के साथ रंगे हाथ पकड़ा गया।
आरोपी से 04 भूरा कार्टून मे प्रत्येक मे 50-50 पौवा कुल 200 पौवा MP अंग्रेजी गोवा शराब जुमला 36 लीटर कीमती ₹22000 को समक्ष गवाहन के वजह सबुत मे जप्त कर कब्जा पुलिस मे लिया गया।
आरोपी का कृत्य अपराध धारा 34(2), 36 आबकारी एक्ट का घटित करना पाए जाने से आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है उक्त कार्यवाही मे चंद्रशेखर माहेश्वरी, देवप्रसाद मल्होत्रा, विजेंद्र निराला का विशेष योगदान रहा