गिरौदपुरी एसडीएम रामरतन दुबे ने पुजा अर्चना कर गिरदावरी कार्य का शुभारंभ

(मदन खाण्डेकर)

गिधौरी। एक अगस्त को ग्राम बलौदा प.ह.न.01 तहसील टुण्डरा मे कृषि वर्ष 2024/25 का एसडीएम साहब गिरौदपुरी रामरतन दुबे जी के द्वारा विधिवत पूजा-अर्चना के बाद गिरदावरी कार्य का शुभारंभ किया गया।

इस अवसर पर तहसीलदार टुण्डरा युवराज कुर्रे, तहसीलदार सोनाखान हमेश साहू, राजस्व निरीक्षक इस्लाम खान,पटवारी कृष्णकुमार मिरी, होलिकप्रसाद कैवर्त, फागुलाल साहू, रामकुमार रात्रे, भरतलाल वर्मा, राहुल वर्मा, कीर्ति साहू, रितेश तंवर, एवं हल्का पटवारी पुष्पेन्द्र पटेल ,के साथ ग्राम कोटवार बबलू मानिकपुरी, ग्रामवासी गौलोचन भारती ,कौशल वैष्णव, अजय पटेल ,टिकेश पटेल ,चन्द्रमणी पटेल ,दिलेश पटेल ,एवं प्रवीण गुप्ता के साथ अन्य ग्रामीण कृषकगण उपस्थित रहे।



इन्हें भी पढ़े