युवती ने महानदी पुल में लगाई छलांग 

राहगीर व गिधौरी के जन प्रतिनिधि ने बचाई जान

(मदन खाण्डेकर)

गिधौरी। मंगलवार दोपहर 3 बजे के आसपास गिधौरी -शिवरीनारायण मार्ग महानदी शबरी सेतु पुल में अज्ञात कारण से एक युवती ने छलांग लगाकर जान देने की कोशिश किये जाने का मामला सामने आया है मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार दोपहर तीन बजे के आसपास उस समय अफरा तफरी मच गई जब एक युवती महानदी शबरी सेतु पुल से नदी पर छलांग लगा दिया।

उसी बीच बाईक सवार राहगीर होली साहु पिता सदनलाल साहु 43 वर्ष ने ग्राम मुडपार थाना शिवरीनारायण जिला जांजगीर चांपा निवासी किसी काम से बलौदाबाजार गया हुआ था और वापसी अपने गांव मुडपार जा रहे थे होली साहु युवती को बचाने नदी में कुद गया और नदी के नीचे बीच पानी के पास पहुंच गया और युवती को वहीं पर रखे रहे ।घटना के बाद महानदी पुल आने जाने वाले लोगों भंयकर भीड लग गई थी इधर गिधौरी के जन प्रतिनिधि मदन खाण्डेकर एवं साथी चंद्रमणी भारती ग्राम नवापारा 40 वर्ष को जानकारी मिलते ही और ततपश्चात ततपरता दिखाते हुए नदी में नाव लेकर युवती को बाहर निकालने के लिए रवाना हुऐ और कुछ देर बाद नाव के सहारे से युवती को सकुशल बाहर निकाला गया। और गिधौरी थाने में घटना की जानकारी दिया गया ।गिधौरी पुलिस मौके पर पहुंचे और युवती के बारे में पतासाजी की गई जिसमें युवती ग्राम तुस्मा थाना शिवरीनारायण जिला जांजगीर चांपा निवासी गणेशराम पटेल की पुत्री है युवती अपने मामा गांव ग्राम बलौदा थाना गिधौरी आये हुऐ थे।फिर हाल गिधौरी पुलिस द्वारा परिजनों को बुलाकर युवती सौप दिया गया है।

इन्हें भी पढ़े