देवी-देवता नही मांगते बलि: आचार्य सागर अयोध्या में राम लला की स्थापना से मेरा छाती छप्पन इंच का हो गया: उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा

(मानस साहू)
कसडोल। कोई भी देवी देवता किसी की बलि नहीं मांगते मनुष्य अपने खाने के लिए देवी देवता को निमित्त बनाकर जीवों की बलि चढ़ाते हैं।
और स्वयं खाते हैं। उक्त बातें युवा आस्था मंच कसडोल द्वारा जनपद पंचायत मैदान में आयोजित राम कथा के छठवें दिन पांडातराई कवर्धा से पधारे आचार्य सागर मिश्रा जी महाराज ने कही। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार लोग अपनी पसंद का मिठाई खरीदते हैं।
उसी प्रकार लोग अपनी पसंद का और अपने मुंह के स्वाद के लिए बलि चढ़ाते हैं।
मनुष्य को सभी जीवों के प्रति दया की भावना रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिस मनुष्य में जीवों के प्रति दया नही है वह कितना भी पूजा पाठ करे वह सब व्यर्थ है।
इसके अलावा उन्होंने कहा कि घर में गौ माता के पालन करने से घर में आने वाली समस्या को गौ माता स्वतः हरण कर लेती है पर विडंबना है कि लोग अपने घरों में गौमाता को रखने के बजाय कुत्ता का पालन करते हैं।
जिस घर में कुत्ता घूम रहा है वहा पितर देवता असंतुष्ट रहता है। उल्लेखनीय है कि कथा आयोजन स्थल से करीब 22 किमी दूर लव कुश की जन्म स्थली बाल्मिकी आश्रम है तथा ऊपर पहाड़ा वाली माता काली विराज मान है जहा सोमवार को कथा वाचक आचार्य सागर मिश्रा जी महराज दर्शन करने गए थे। उन्होंने देखा कि यहां भारी संख्या में रोजाना पशु बलि चढ़ाई जाती है जो अत्यंत दुख की बात है।उन्होंने आगे कथा में कहा कि जिस घर में वृद्ध है और आंगन में छोटा बालक खेल रहा है वह साक्षात बैकुंठ है लेकिन विडंबना है कि लोग अपने वृद्ध माता पिता को वृद्धा आश्रम में छोड़ देते हैं इसका पुरजोर विरोध होना चाहिए।
उन्होंने भगवान राम के वनवास के अवसर पर कहा कि जो राम जी चाहते हैं वही होता है वनवास में माता कैकेई का दोष न मंथरा का दोष है बल्कि वनवास जाना स्वयं भगवान राम की रचना थी। कसडोल मे चल रहे श्री राम कथा की जानकारी मिलने पर उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा कथा स्थल पहुंच कर कथा वाचक सागर जी महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया और कथा श्रवण किया ।
साथ ही अपने संबोधन में कहा की अयोध्या में भगवान श्री राम की मंदिर निर्माण एवम प्रतिमा स्थापित होने पर मेरा सीना छप्पन ईंच का हो गया । मंदिर निर्माण सनातनियो का मान सम्मान एवम स्वाभिमान का प्रतीक हैं। साथ ही सभी श्रोताओं को प्रभु राम की कथा श्रवण कर जीवन धन्य बनाने का अनुरोध करते हुए । भारत माता एवम प्रभु राम की जय जयकार किया । इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री के साथ पूर्व विधान सभा अध्यक्ष गौरी शंकर अग्रवाल सहित सैकड़ों लोगों उपस्थित थे ।