संकुल केंद्र महामाया पामगढ़ न्योता भोजन में बाटे गए स्टेशनरी सामान

(पंकज कुर्रे)
पामगढ़। संकुल केंद्र महामाया पामगढ़ के अंतर्गत प्राथमिक शाला राईस मिल चंडीपारा में न्योता भोजन का आयोजन एडीईओ आकाश नारंग और प्रधान पाठिका रश्मि तिवारी के द्वारा किया गया जिसमें सभी बच्चों को खीर, पूरी ,मिठाई के साथ मौसमी फलों का वितरण किया गया ।
कार्यक्रम में सीईओ जनपद पंचायत पामगढ़ मणिशंकर कौशिक उपस्थित हुए जिन्होंने शाला के बच्चो के सस्वर भोजन मंत्र को सुनकर उनकी सराहना की साथ ही बच्चो ने भी उन्हें कई गीत सुनाए न्योता भोजन में आए अतिथियो ने स्वयं अपने हाथो से बच्चो को भोजन परोसा एडीईओ विकास नारंग के द्वारा बच्चों को स्टेशनरी के रूप में कंपास पेंसिल व अन्य सामग्री का वितरण किया गया।
कार्यक्रम में सहायक सीईओ रूपलता बुनकर, मुकेश पुरी गोस्वामी एवं सचिव चंड़ीपारा प्रधान पाठक उरैहा जय प्रकाश मरावी संकुल प्राचार्या एन जे एक्का संकुल समन्वयक सोनम तिवारी शिक्षिका अनीता सूर्यवंशी उपस्थित रहे।