अच्छी खबर: रायपुर एयरपोर्ट पर इन दो विदेशों के लिए अब मिलेगी सीधी उड़ान….सीएम साय से मुलाकात के दौरान केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ने दी हरी झंडी

(देवेश साहू)

रायपुर। अगर आप छत्तीसगढ़ निवासी है और सिंगापुर या दुबई घूमने की योजना बना रहें है तो यह खबर पढ़कर आप खुश हो सकते है। अब छत्तीसगढ़ के रायपुर एयरपोर्ट से सिंगापुर और दुबई के लिए सीधी उड़ान जल्द शुरू होने वाली है। छत्तीसगढ़ सीएमओ ने बुधवार 20 नवंबर को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा है कि “रायपुर एयरपोर्ट से सिंगापुर और दुबई के लिए सीधी उड़ान जल्द शुरू होगी। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से मुलाकात के दौरान केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू ने हरी झंडी दी है। राज्य की हवाई कनेक्टिविटी को मजबूत करने और क्षेत्रीय हवाई अड्डों के विकास पर हुई चर्चा के दौरान रायपुर एयरपोर्ट पर कार्गो हब विकसित करने के साथ रायपुर एयरपोर्ट से पटना एवं रांची के लिए भी हवाई सेवा शुरू करने की सहमति मिली है। इसके अलावा केंद्रीय मंत्री ने बिलासपुर एयरपोर्ट पर नाईट लैंडिंग की सुविधा प्रारंभ करने का भी आश्वासन दिया है।”

क्या है कार्गो हब?
एयरपोर्ट पर कार्गो हब, एक ऐसा हवाई अड्डा होता है जो मुख्य रूप से कार्गो एयरलाइन द्वारा संचालित होता है। कार्गो हब में कार्गो टर्मिनल होता है, जहां माल या कंटेनर कार्गो को भंडारित किया जाता है, अन्य वाहनों को स्थानांतरित किया जाता है, या उन्हें दूसरे स्थानों पर भेजा जाता है।

इन्हें भी पढ़े