गवर्नमेंट हायर हाई सेकेंडरी स्कूल पयारी क्रमांक 1 बच्चे मोबाइल चलाते हुए परीक्षा हॉल में: जाँच और उचित कार्यवाही की गई मांग

जमुना/ कोतमा ग्राम पंचायत पयारी क्रमांक 1 में स्थित सरकारी हायर सेकेंडरी स्कूल के परीक्षा हॉल में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बच्चों का मोबाइल चलाते हुए दिख रहे हैं। इस वीडियो की सत्यता को स्कूल के प्रिंसिपल मनोज जी ने एक ग्रुप चैटिंग में पुष्टि की है।

ग्राम पंचायत पयारी क्रमांक 1 के पंच राजू चौधरी ने सहायक आयुक्त जनजातीय विभाग में इस मामले की शिकायत की है और उन्होंने बताया कि बच्चे परीक्षा देने आए थे और मोबाइल चला रहे थे, जो भी टीचर के सामने, और टीचर मूकदर्शक बन गया है।

इसलिए नकल करवाने की सम्भावना को इनकार नहीं किया जा सकता है। स्कूल के प्राचार्य ने कहा है कि बच्चे कॉपी जमा कर चुके थे जब यह वीडियो बनाया गया था। इस तथ्य के आधार पर, क्या बच्चे मोबाइल रखकर परीक्षा दे रहे थे, इसकी जाँच करनी चाहिए और उचित कारवाही की जानी चाहिए ताकि इस प्रकार की घटना दोबारा ना हो सके

इनका कहना है
जाँच कमेटी गठित करुँगी
सरिता नायक आयुक्त जनजातिय विभाग

इन्हें भी पढ़े