प्राथमिक शाला गजपुरवा पारा लोहर्सी में रानी अवंतीबाई का बलिदान दिवस मनाया गया
पंकज कुर्रे
पामगढ़ । शासकीय प्राथमिक शाला गजपुरवा पारा लोहर्सी में रानी वीरांगना अवंतीबाई का बलिदान दिवस मनाया गया। जिसमें शाला के प्रधान पाठक गनेशी बंजारे के द्वारा रानी अवंतीबाई बाई के जीवन परिचय से बच्चों को अवगत कराया गया तथा बच्चों के द्वारा अवंतीबाई के जीवन पर आधारित नाटक प्रस्तुत किया गया जिसमें मुख्य रूप से कक्षा चौथी से पूजा चौहान और हुसैन भैना ने अभिनय किया साथ में बच्चों के द्वारा रैली निकाली गई जिससे बच्चों को देशभक्ति की प्रेरणा मिली ।
उक्त कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शाला के प्रधान पाठक गनेशी बंजारे, शाला के बच्चे, सफाई कर्मचारी, रसोइया, और शाला प्रबंधन समिति के सदस्य शामिल रहे।
स्कूल के सभी बच्चों ने नाटक में लिए रिंकी साहु, समीर धीवर,सीमरन केवट,नयन कुंभकार, भागेश केवट, पुष्कर साहू, हिमानी केवट जय भानु चंद्र कला, गौरव केवट, गगन कुंभकार, संगीता कश्यप, प्रकाश कश्यप, रजनी धीवर, अर्पित केवट,साहिल पटेल, वैष्णवी वर्मा, खुश वर्मा,मीरा केवट और भी स्कूल के सभी बच्चों ने नाटक में भाग लिया जो बहुत ही प्रेरणा दायक रहा।