श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर भव्य शोभायात्रा निकली
मानस साहू/संवाददाता
कसडोल। विकासखंड के ग्राम बैजनाथ में श्रीराम भगवान की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर भव्य शोभायात्रा निकाला गया। यह शोभायात्रा ग्राम के गुड़ी चौक से पूरे गाँव भ्रमण करते हुए निकाली गई। इस दौरान प्रभु श्रीराम के जयकारों के साथ गूंज उठा। रैली के दौरान सूरज साहू, संदीप साहू, धनंजय साहू, नागेश साहू, संतराम केवट विजय साहू, मानस साहू, तुषार साहू रमाकांत केवट, अजय साहू, खेमराज पटेल, राहुल साहू, रवि शंकर साहू बरातु साहू, हेंमत साहू, सहित श्री राम सेना ग्राम बैजनाथ के सदस्य मौजूद रहे।