अक्षत कलश के साथ निकली भव्य शोभायात्रा
(ललित साहू/संवाददाता)
बिलाईगढ़। विकासखंड अंतर्गत ग्राम मिर्चीद में भगवान प्रभु श्रीराम की भव्य अक्षत कलश शोभा यात्रा निकाला गया। आपको बता दे की ग्राम पंचायत मिर्चीद को नवधा रामायण आयोजन में प्रसिद्ध गांव माना जाता था जहाँ पूर्वत वर्ष नवधा रामायण का आयोजन होता था बुजुर्गो का मानना है की प्रभु श्रीराम आराध्य देव है इसलिए हर वर्ष नवधा रामायण का आयोजन करते थे इसके अलावा भक्त कहते है कि रामायण का आयोजन कराने से गांव सुख समृद्धि और शांत वातावरण रहता है।
बुजुर्गो के आर्शीवाद से ग्राम पंचायत के नवयुवक सरपंच सचिव गांव बुजुर्ग सभी ने मिलकर आज भब्य भगवान प्रभु श्रीराम के अक्षत कलश शोभा यात्रा निकाला गया। जिसमे ग्राम पंचायत सरपंच प्रतिनिधि रथलाल चौहान, सचिव नेताम , उपसरपंच दिलीप निषाद, फिरत चौहान, खिखराम निषाद, बेदराम, संतोष,सम्मेलाल, बैगा तेनु, अनंद,नवयुवक ललित साहू, जीतराम साहू, चैतराम साहू, कृष्णा साहू, डीजे मास्टर परदेसी साहू, डिकेश्वर साहू, हेमलाल निषाद, नन्दलाल, संजय सहित समस्त ग्रामवासी शामिल थे।