जिला स्तरीय युवा उत्सव में ऊर्जस्वी और दीपिका का शानदार प्रदर्शन

मदन खाण्डेकर /करन साहु 

 बिलाईगढ़। जिले में आयोजित युवा उत्सव में इस बार प्रतिभाओं का जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिला। विभिन्न प्रतियोगिताओं में युवाओं ने अपनी कला और कौशल का उत्कृष्ट प्रदर्शन कर दर्शकों का दिल जीत लिया। इस उत्सव का मुख्य आकर्षण ऊर्जस्वी और दीपिका का शानदार प्रदर्शन रहा, जिन्होंने अपनी प्रतिभा से सबको प्रभावित किया और प्रतियोगिता में बाजी मारी।


ऊर्जस्वी ने अपनी ऊर्जावान प्रस्तुति और सधे हुए कौशल से निर्णायक मंडल को प्रभावित किया, वहीं दीपिका ने अपनी रचनात्मकता और आत्मविश्वास से लोगों को मुग्ध कर दिया। दोनों ने अपनी-अपनी श्रेणियों में प्रथम स्थान हासिल कर जिले का नाम रोशन किया।इसके अलावा शुभम देवांगन,कहानी में आलिया अजय,चित्रकला में पूजा राकेश, कविता में यामिनी हस्तशिल्प में लक्ष्मी नीलम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।


समारोह में मुख्य अतिथि धर्मेश साहू कलेक्टर जिला सारंगढ़- बिलाईगढ़ ने सभी विजेताओं को सम्मानित करते हुए कहा, “जिले के युवा इस तरह की प्रतियोगिताओं में भाग लेकर अपनी प्रतिभा को निखार सकते हैं और भविष्य में राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम रोशन कर सकते हैं।”


इस अवसर पर उपस्थित दर्शकों ने ऊर्जस्वी, दीपिका एवं सभी प्रथम विजेताओं की इस सफलता की जमकर सराहना की और उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। यह युवा उत्सव नई पीढ़ी को अपनी क्षमताओं को दिखाने का एक बेहतरीन मंच प्रदान कर रहा है, जिससे युवा न केवल अपनी प्रतिभा पहचान पा रहे हैं, बल्कि समाज में एक नई ऊर्जा और प्रेरणा भी भर रहे हैं।

इस अवसर पर गोविंद अजय विकास खण्ड क्रीड़ा प्रभारी, रामेश्वर प्रसाद अजय, सहसराम सात्रे प्राचार्य सेजेस बिलाईगढ़, यशपाल यादव,ललित बर्मन,अंकित, राजकुमार जांगड़े, रुसबाई जांगड़े, अजरानी भटपहरी,गरिमा,स्वाति,वैजंती बाला, सविता राठौर, योगिता,इशिता, रेणुका सहित सभी शिक्षक- शिक्षिकाओं ने बधाई और शुभकामनाएं दीं।


इन्हें भी पढ़े