बाबा बैजनाथ धाम के लिए बस को दिखाई गई हरी झंडी…पामगढ़ जनपद से 42 श्रद्धालुओं को किया गया रवाना।

(पंकज कुर्रे) 

पामगढ़। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा चलाई जा रही “मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना” के तहत बुधवार को जनपद पंचायत पामगढ़ से 42 श्रद्धालुओं से भरी बस को हरि झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके पूर्व सभी श्रद्धालुओं को सम्मान पूर्वक जनपद सदस्यों एवं जनपद के अधिकारियों द्वारा पुष्प भेंट कर एवं तिलक लगाकर बस में बैठाया गया।

श्रद्धालुगण यात्रा को लेकर काफी उत्साहित नजर आए, सभी ‘बाबा बैजनाथ की जय’ का नारा लगाते रहे, और साथ ही उन्होंने प्रदेश की विष्णु देवसाय की सरकार के प्रति वृद्धजनों के लिए इस मुफ्त योजना को लेकर आभार जताया। सभी श्रद्धालुओं को बस में सवार कर चांपा स्टेशन लेजाया गया, जहां से वे सभी बाबा बैजनाथ धाम के लिए ट्रेन के माध्यम से रवाना होंगे।

इस मौके पर पामगढ़ जनपद अध्यक्ष रंजना मानेश जांगड़े, उपाध्यक्ष रूपचंद साहू, जनपद सीईओ कौशिक, ए डी सीईओ रूपलता बुनकर, प्रेम शंकर पटेल, भाजपा मंडल पामगढ़ अध्यक्ष यशवंत साहू, भाजपा युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष रितेश सिंह, जनपद पंचायत पामगढ़ के सदस्यों में अश्विन कुर्रे, राम गिलास खूंटे, पुष्प लता यादव, दिलीप कुंवर पटेल, शहर साहू, जय साहू, राजू राय, चंद्रपाल भेड़पाल, त्रिदेव साहू एवं जनपद सदस्य प्रतिनिधियों में सन्नी यादव, दिन दयाल साहू, अग्नि सिंह, नरेन्द्र खूंटे, अशोक खांडे, ललीत नायक, राहुल सिंह चंदेल, दीपक साहू, ब्यास साहू, संजू कौशिक एवं भाजपा कार्यकर्ता गौरव तिवारी, रामपाल बर्मन मौजूद रहे।

इन्हें भी पढ़े