कसडोल विधानसभा क्षेत्र मे हरेली का पर्व धूमधाम से मनाया गया. क्षेत्र वासियो को बधाई दी संदीप साहू

(नीलकमल आजाद)

पलारी। छत्तीसगढ़ का पारंपरिक लोक पर्व हरेली आज कसडोल विधानसभा क्षेत्र में बड़े उत्साह और धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर जनमानस ने प्रकृति के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त की और कृषि उपकरणों एवं पशुधन की पूजा-अर्चना की।


हरेली तिहार के इस पावन अवसर पर कसडोल विधानसभा विधायक संदीप साहू ने पलारी क्षेत्र सहित समूचे विधानसभा क्षेत्रवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कामना की कि यह पर्व सभी के जीवन में सुख-समृद्धि और खुशहाहाली लाए।


कसडोल विधानसभा क्षेत्र में सुबह से ही मंदिरों और घरों में हरेली की विशेष पूजा-अर्चना का दौर शुरू हो गया था। किसानों ने अपने कृषि औजारों जैसे हल, कुदाल, गैंती आदि की साफ-सफाई कर उनकी विधि-विधान से पूजा की। वहीं, पशुपालकों ने अपने पशुधन को नहलाकर, सजाकर उनकी भी पूजा-अर्चना की और उन्हें लोंदी खिलाई। हरेली पर्व पर गेड़ी चढ़ने और पारंपरिक खेलों का भी आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।


इस दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष रौनक देखने को मिली, जहां लोग पारंपरिक वेशभूषा में सजे-धजे नजर आए। हरेली का पर्व छत्तीसगढ़ की ग्रामीण संस्कृति और कृषि पर आधारित जीवनशैली का प्रतीक है, जो प्रकृति के साथ सामंजस्य स्थापित करने का संदेश देता है।