करता था राह चलती लड़कियों से छेड़छाड़, पुलिस ने सिखाया सबक

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि थाना पत्थलगांव क्षेत्रांतर्गत एक पीड़ित प्रार्थिया ने थाना पत्थलगांव में रिपोर्ट दर्ज कराया था,कि दिनांक 31.08.25 की शाम 06.00 बजे, वह अपनी बहन व सहेलियों के साथ पत्थलगांव स्थित,कॉफी हाउस जा रही थी, इसी दौरान अंबिकापुर रोड में आरोपी हेमंत यादव अपने एक साथी के साथ मोटर साइकल से , उनका पीछा करते हुए आया व शर्मा मेडिकल स्टोर के पास अंबिकापुर रोड में, उनके ऊपर गंदे गंदे कॉमेंट्स तथा अश्लील इशारे करने लगा, व प्रार्थिया की बहन के कंधे पर हाथ मारकर आगे निकल गया,कुछ दूर जाकर आरोपी हेमंत यादव व उसका साथी वापस आए व लड़कियों के आगे मोटर साइकल को रोक दी, फिर आरोपियों के द्वारा प्रार्थिया का हाथ पकड़कर कर छेड़ छाड़ किया जाने लगा तथा उनसे मोबाइल नंबर मांगने लगे, जिससे कि डरकर प्रार्थिया चिल्लाने लगी, तब आरोपियों के द्वारा प्रार्थिया के हाथ को छोड़ दिया गया और वे मोटर साइकल से भाग गए। आरोपी हेमंत यादव कई दिनों से उनका पीछा करते हुए , अश्लील इशारा कर उन्हें छेड़ते रहता है।
मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए , पीड़ित प्रार्थिया की रिपोर्ट पर थाना पत्थलगांव में छेड़छाड़ के लिए बी एन एस की धारा 74 78 व 79 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच विवेचना में लिया गया।
चूंकि मामला महिलाओं की सुरक्षा से संबंधित होने से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह के द्वारा तत्काल आरोपियों की धर पकड़ हेतु थाना पत्थलगांव पुलिस को निर्देशित किया गया, जिस पर पुलिस के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए प्रकरण के दोनों आरोपियों को पकड़ने हेतु लगातार, उनके निवास स्थान सहित अन्य, सम्भावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही थी, पुलिस के द्वारा कार्यवाही करते हुए आरोपी हेमंत उर्फ हर्षित यादव को हिरासत में ले लिया गया, दूसरे आरोपी को भी पुलिस ने चिन्हित कर लिया है, जो कि फरार है, पुलिस के द्वारा उसकी पता साजी की जा रही है, जिसे भी शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
पुलिस की पूछताछ पर आरोपी हेमंत उर्फ हर्षित यादव, उम्र 22 वर्ष निवासी महुआ टोली, थाना पत्थलगांव , के द्वारा अपराध स्वीकार करने व प्रयाप्त अपराध सबूत पाए जाने पर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।
मामले की कार्यवाही व आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी पत्थलगांव निरीक्षक विनीत कुमार पांडे, उप निरीक्षक अर्जुन यादव, व आरक्षक राजेंद्र रात्रे की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि जशपुर पुलिस महिलाओं से संबंधित अपराध को लेकर अत्यंत संवेदनशील है, पत्थलगांव क्षेत्र में लड़कियों से छेड़छाड़ करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। इस प्रकार की हरकत करने वाले किसी को भी बख्शा नहीं जावेगा।*