हाइवा और बस की आमने-सामने टक्कर, चालक की मौत, क्लीनर गंभीर

(बबलू तिवारी)

जशपुर। मंगलवार दोपहर लगभग 2 बजे कुनकुरी थाना क्षेत्र के श्रीनदी के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार हाइवा और यात्री बस की आमने-सामने भिड़ंत में हाइवा पुल से नीचे जा गिरी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि हाइवा के केबिन के परखच्चे उड़ गए।

मिली जानकारी के अनुसार, हाइवा में आयरन लोड था और वह अंबिकापुर से रायगढ़ की ओर जा रही थी। टक्कर के बाद चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि क्लीनर गंभीर रूप से घायल हो गया।

हादसे के बाद दोनों वाहन सवार केबिन में बुरी तरह फंस गए। गैस कटर की मदद से पुलिस और स्थानीय लोगों ने उन्हें बाहर निकाला। सूचना मिलते ही कुनकुरी पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल भिजवाया।

इस हादसे से क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। पुलिस द्वारा मामले की जांच जारी है।

इन्हें भी पढ़े