महाविद्यालय में स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन, 29 मरीजों का हुआ जांच

हेमंत बघेल/संवाददाता

कसडोल। शासकीय महाविद्यालय लवन में स्वास्थ शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ.अभिजीत बैनर्जी के मार्गदर्शन मे नेत्र रोग सम्बन्धित 29 मरीजों का जांच किया गया। साथ ही दांत रोग सबंधित 15 एवं बी.पी.सुगर की जांच 20 मरीजों का किया गया। इस दौरान नेत्र सहायक अधिकारी ओमप्रकाश यादव, डेंटल जांच डॉ.आंनद सोलंकी व होरीलाल निराला द्वारा बी.पी,सुगर की जांच किया गया। जांच के दौरान महाविद्यालय से अजय मिश्रा, बलराम व हेमलता वर्मा के द्वारा सहयोग प्रदान किया गया।