स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ की बैठक: हड़ताल में शामिल होने भरा शपथ पत्र
(देवेश साहू)
बलौदाबाजार। गुरुवार की सीएससी पलारी मीटिंग हॉल में स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ पलारी के समस्त पदाधिकारियों का बैठक हुई। जिसमें प्रांतीय दिशा निर्देश का पालन करते हुए जिला अध्यक्ष द्वारा ब्लॉक पदाधिकारी से कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के आह्नान पर आगामी 27 सितंबर को एक दिवसीय सांकेतिक हड़ताल में शामिल होने के लिए शपथ पत्र भरवाया गया।
बैठक में जिला स्तर एवं ब्लॉक स्तर पर विभिन्न समस्याओं एंव लंबित राशि की भुगतान संबंधित विषयो पर चर्चा किया गया। जिसमें अनटाइड फंड, पल्स पोलियो,आयुष्मान कार्ड भुगतान हेतु लंबित है । सभी पदाधिकारियों द्वारा निर्णय लिया गया कि यदि लंबित राशि का भुगतान समय पर नहीं होता है तो जिला वा ब्लॉक स्तर पर राष्ट्रीय कार्यक्रम तथा ऑनलाइन कार्य का बहिष्कार किया जाएगा। बैठक में अजय साहू संभाग उपाध्यक्ष, विजय साहू जिलाध्यक्ष, कु.बालेश्वरी साहू महिला प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष, डीगेंद्र वर्मा कार्यकारी जिलाध्यक्ष एवं ब्लॉक अध्यक्ष पलारी ,जिला सचिव सत्या यादव, ब्लॉक उपाध्यक्ष राजेंद्र मरकाम, ब्लॉक कोषाध्यक्ष अखिलेश वर्मा ,ब्लॉक सचिव संजय पैकरा,ब्लॉक सह सचिव देव प्रसाद यदु, धनेश्वर सेन आदि उपस्थित रहे।