राजधानी में हुई झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने किया यलो अलर्ट जारी…!!
रायपुर। राजधानी रायपुर में देर शाम अचानक मौसम में बदलाव हुआ उमस भरी गर्मी के बाद झमाझम बारिश शुरू हो गई। वहीं मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी करते हुए बिजली गिरने की संभावना जताई है।
बता दें कि मौसम विभाग ने आगामी 3 घंटों के लिए यलो अलर्ट जारी की है। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ के बलरामपुर, बस्तर, बीजापुर, दंतेवाड़ा, धमतरी, दुर्ग, गरियाबंद, कोंडागांव, कोरिया, मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर, मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी, नारायणपुर, रायपुर, राजनांदगांव, सुकमा, सूरजपुर सहित अधिकांश स्थानों पर झमाझम बारिश के साथ बिजली गिरने की संभावना जताई है।