ग्राम पंचायत थान गांव में बनेगा हाई स्कूल भवन राज्य मंत्री के हाथों भूमि पूजन संपन्न

(राकेश चंद्र)
बिजुरी। ग्राम पंचायत थान गांव में स्थित शासकीय हाई स्कूल के नए भवन निर्माण का भूमिपूजन गत 10 मार्च को विद्यालय परिवार आम जनता, भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ कनिष्ठ नेताओं जनप्रतिनिधियों, शासकीय अधिकारियों कर्मचारियों की उपस्थिति में प्रदेश के लघु एवम कुटीर राज्य मंत्री दिलीप जायसवाल ने किया। यह विद्यालय भवन अत्याधुनिक सुविधाओं से निर्मित होगा जिसकी लागत 1 करोड़ 47 लाख रुपए होगी।
इस अवसर पर जायसवाल ने कहा कि शिक्षा विकास की बुनियाद है सब पढ़ें और आगे बढ़ें तथा समाज देश की ताकत बनें। कहा कि देश की नरेंद्र मोदी सरकार और प्रदेश की डॉक्टर मोहन यादव यादव जी की सरकार आम जनता को विकास की मुख्य धारा से जोड़ने लगातार प्रयास रत है।
हमारी सरकार में लगातार विकास कार्य हो रहे हैं पैसों की कोई कमी नहीं है आज गांव गांव में शहर नगर में बड़े से बड़े विकास कार्य आम जनता के हितों के अनुरूप जारी है। कहा जबसे देश में मोदी जी सरकार बनी है देश विकसित देश की ओर तेजी से आगे बढ़ रहा है आने वाले समय में हम विश्व में पहले पायदान के देशों में होगें। जायसवाल ने विकास के कई कार्यों को गिनागर सरकार की उपलब्धियां रखा।
सरपंच ने ज्ञापन देकर मांगा गांव के लिए विकास
ग्राम पंचायत थान गांव के सरपंच गोकुल सिंह ने राज्य मंत्री से हाई स्कूल को हायर सेकेण्डरी,घोघरा सड़क मार्ग निर्माण,बैगा डबरा के लिए बिजली सड़क साथ ही अन्य विकास कार्यों का मांग पत्र दिया।
सरपंच ने अपने साथियों के साथ ली भाजपा की सदस्यता
ग्रामपंचायत थान गांव के सरपंच गोकुल सिंह ने भूमिपूजन के अवसर पर भाजपा के विकास परक व पार्टी की रीति नीति से प्रभावित होकर अपने साथियों के साथ भाजपा जिलाध्यक्ष रामदास पुरी से भाजपा की सदस्यता ली जिनका स्वागत मंत्री जायसवाल ने माला पहनाकर किया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से भाजपा के वरिष्ठ नेता शंकरदयाल शर्मा,पुरुषोत्तम साहू,तुलसी मिश्रा,अधिवक्ता शारदा शर्मा, सोहन लाल केवट, उपसरपंच थान गांव सचिन मिश्रा, ब्रजेश बरगाही, पूर्व सरपंच बेलगांव जेठू सिंह,जनपद उपाध्यक्ष अभिषेक सिंह चुन्नीलाल साहू, सहित आसपास गांव के महिला पुरुष बड़ी संख्या में उपस्थित रहे हैं।