शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला पेंड्री में न्योता भोज का हुआ आयोजन

(पंकज कुर्रे)
पामगढ़। शा.पूर्व मा.शाला पेंड्री में वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता कनकराम जोशी के सौजन्य से सोमवार को न्योता भोजन” का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी भारती वर्मा, सामाजिक कार्यकर्ता कनकराम जोशी, सरपंच ग्राम पंचायत पेंड्री अनुपा वर्मा, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी मोहन कौशिक, सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी जे.आर. सारथी, आर.के. सोनी, कु. सुचिता भोसले. शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष बालगोविंद लहरे, सचिव पेंड्री पवन रात्रे संस्था के प्रधान पाठक अश्वनी रात्रे , शिक्षक गुलाब शास्त्री, शिक्षिका सरिता कुर्रे, रामकुमार देवांगन प्रधान पाठक ई. आ. पेण्ड्री, रामकुमार डाहिरे प्रधान पाठक शास. पूर्व मा. शाला मुड़पार (चू.), मनमोहन अनंत प्रधान पाठक शास. प्राथमिक शाला रामगढ़ मुहल्ला पामगढ़ एवं पालकगण उपस्थित थे।
कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी भारत रत्न बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर एवं भारत की प्रथम शिक्षिका सावित्रीबाई फूले की छायाचित्र पर धूप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पित किया गया ।
तत्पश्चात मुख्यअतिथियों का स्वागत किया गया।
स्वागत पश्चात मुख्य अतिथियों द्वारा छात्रों एवं कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षकों, जनप्रतिनिधियों को संबोधित किया गया।
अपने संबोधन में सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी जे. आर. सारथी ने न्योता भोजन की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए उपस्थित जनप्रतिनिधि शिक्षकों से जन्मदिन, विवाह आदि अवसरों पर न्योता भोजन कराने का आग्रह किया। आर. के. सोनी ने कहा की न्योता भोजन से विद्यालय प्रति जन समुदाय के मन में अपनापन आता है।
इसी कड़ी में विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी एम. एल. कौशिक के न्योता भोजन कार्यक्रम कराने के लिए प्रधान पाठक को धन्यवाद किया एवं कार्यक्रम में समय देने के लिए डीईओ मैडम का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीईओ ने सबको बधाई देते हुए कहा कि शासन के निर्देशानुसार विशेष अवसरों पर शाला में न्योता भोजन का आयोजन करें ताकि मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता में वृद्धि हो सके। इसके लिए शाला में एक नंबर रजिस्टर करें ताकि इच्छुक व्यक्ति न्योता भोजन का आयोजन करने हेतु संपर्क कर सके।
न्योता भोजन के आयोजक कनकराम जोशी ने अपने संबोधन में कहा कि न्योता भोजन शासन की महत्वपूर्ण योजना है। इसमें सब भागीदार बनें।अंत में आभार प्रदर्शन शाला के प्रधान पाठक अश्वनी कुमार रात्रे ने किया।