हाई स्कूल का हुआ उन्नयन, लेकिन शिक्षकों की कमी, पंचायत पदाधिकारियों ने राजस्व मंत्री से की मुलाकात, मंत्री ने डीईओ को किया निर्देशित

(मिथलेश वर्मा)

सुहेला। लगातार मांग के कारण हाई स्कूल खपराडीह का उन्नयन हायर सेकेण्डरी स्कूल के रूप में हो गया है इस वर्ष कक्षा 11वी प्रारंभ करने का निर्णय शाला विकास समिति द्वारा लिया गया है कला एंव विज्ञान संकाय प्रारंभ किया जाना है लेकिन हाई स्कूल में दो ही शिक्षक पदस्थ होने के कारण परेशानी खड़ी हो रही हैं शिक्षक की मांग को लेकर ग्राम पंचायत के पदाधिकारी एवं ग्रामीणजन केबिनेट मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक टंकराम वर्मा से मुलाकात कर शिक्षक की मांग की। जिस पर टंकराम वर्मा ने कहा कि साय की सरकार शिक्षा के प्रति गंभीर है इसलिए 33 हजार नए शिक्षक भर्ती किए जा रहे है जिससे शिक्षक को कमी को दूर किया जा सके। हायर सेकेंडरी स्कूल खपराडीह में शिक्षक की व्यवस्था को लेकर तत्काल जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया। इस दौरान सरपंच उर्मिला ध्रुव, भाजपा मंडल महामंत्री हेमंत बघमार, पंच कुंती वर्मा हरी राम बंजारे सनत बघमार भोजराम वर्मा तिलक वर्मा कमल नारायण बघमार प्यारे लाल बघमार, गजेंद्र वर्मा मौजूद रहें।

इन्हें भी पढ़े