प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति खरतोरा के अध्यक्ष बने हिमांशु वर्मा
(नीलकमल आज़ाद)
पलारी । भारतीय जनता पार्टी जिला बलौदाबाजार भाठापारा के द्वारा संडी मंडल के अंतर्गत आने वाले प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित खरतोरा, (पंजीयन क्रमांक 1021) में भारतीय जनता पार्टी के ऊर्जावान, मिलनसार, निष्ठावान कार्यकर्ता हिमांशु वर्मा निवासी संडी मुड़पार को प्राधिकृत अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया इस नियुक्ति पर बधाई देने वाले में पूर्व अध्यक्ष छ. ग. विधानसभा मान. गौरीशंकर अग्रवाल, पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ. सनम जांगड़े , प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ. अजय राव ,भाजपा जिला अध्यक्ष आनंद यादव , जिला उपाध्यक्ष तेजराम वर्मा, जनपद अध्यक्ष पलारी सविता भीम यादव , जनपद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि मनोज आडिल ,
पूर्व मंडल अध्यक्ष महेन्द्र साहू , मंडल अध्यक्ष मिथलेश मुकेश साहू, जनपद सभापति सहकारीता विभाग उमेश यदु, जनपद सदस्य कृष्णा आज़ाद जी, शाला विकास समिति खरतोरा अध्यक्ष देवदत्त वर्मा, खरतोरा सोसायटी व्यथापक प्रबंधक दुर्गेश गेंडरे , कम्प्यूटर आपरेटर जीतेन्द्र साहू समेत अनेक पदाधिकारीयो ने बधाई दिया तथा इस नियुक्ति पर प्राधिकृत अधिकारी (अध्यक्ष) हिमांशु वर्मा ने भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के साथ सब का सादर आभार व्यक्त किया

