ग्राम सुहेला में धूमधाम से मनाया गया हिंदू नववर्ष का पर्व

(मिथलेश वर्मा)
सुहेला। ग्राम सुहेला में हिंदू नववर्ष का पर्व बहुत ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। ग्रामवासियों ने मिलकर शोभायात्रा का आयोजन किया, जिसमें जय श्री राम के उद्घोष और भक्ति संगीत के साथ युवा बड़ी तन्मयता से शामिल हुए। शोभायात्रा महामाया चौक से टिग़ड्डा चौक तक निकाली गई, जिसमें आतिशबाजी के साथ भव्य रैली निकाली गई। युवाओं ने भक्ति संगीत के साथ जय श्री राम के जयकारे लगाए और गाने गाए, जिससे वातावरण भक्तिमय हो गया।
शाम के समय, सतबहिनिया दुर्गोंत्सव समिति द्वारा महामाया चौक में 1001 दीप प्रज्वलित किए गए, जिससे चौक पूरी तरह से दीपों से जगमगा उठा। इसके बाद भगवान श्री राम की आरती, हनुमान चालीसा पाठ और भारत माता की आरती की गई। भारी उत्साह से आतिशबाजी किए गए,ग्रामवासियों के बीच खीर-पुरी का प्रसाद बांटा गया और एक दूसरे को हिंदू नववर्ष की शुभकामनाएं दी गईं।
टिग़ड्डा चौक में भक्ति महिला मंडली द्वारा कीर्तन पाठ किया गया, जिसमें भारत माता और छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति के सामने आरती और हनुमान चालीसा पाठ किए गए। वहां 101 दीप जलाए गए। इस प्रकार ग्राम सुहेला के हर घर में एक दिव्य और भव्य वातावरण बना हुआ था।
ग्रामवासियों ने शाम को अपने घर के सामने चौक पुरकर, रंगोली बनाकर पांच दीप जलाए और अपने घरों में भगवान ध्वज लहराए। इस पर्व ने सभी को एक साथ आने और आनंदित होने का अद्भुत अवसर प्रदान किया।
ग्राम सुहेला के समस्त ग्रामवासियों ने हिंदू नववर्ष के इस पर्व को अत्यंत हर्ष और धूमधाम से मनाया ।