दिल्ली आईएएस एकेडमी जांजगीर के छात्रों का ऐतिहासिक प्रदर्शन: ASP सर ने किया सम्मानित
(पंकज कुर्रे)
जांजगीर चांपा / जिले में दिल्ली आईएएस एकेडमी के चयनित विद्यार्थियों के सम्मान एकेडमी के डायरेक्टर डॉ संजय कुमार के नेतृत्व में एक गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) उमेश कश्यप जी द्वारा प्रतियोगी परीक्षाओं में चयनित विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया तथा उन्हें एक प्रेरणादायी एवं मार्गदर्शक कैरियर मार्गदर्शन प्रदान किया गया।
कार्यक्रम के दौरान कश्यप ने विद्यार्थियों को अनुशासन, निरंतर अध्ययन, लक्ष्य के प्रति समर्पण और सकारात्मक सोच के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि सफलता सतत प्रयास, धैर्य और सही दिशा में किए गए परिश्रम का परिणाम होती है। उनका मार्गदर्शन उपस्थित विद्यार्थियों के लिए अत्यंत प्रेरणास्रोत रहा। दिल्ली आईएएस एकेडमी के चयनित अभ्यर्थियों को उनकी इस उपलब्धि के लिए हार्दिक शुभकामनाएँ दी गईं। साथ ही, जिन अभ्यर्थियों का इस बार चयन नहीं हो पाया है, उन्हें निराश न होकर निरंतर प्रयास करते रहने और अपने लक्ष्य पर डटे रहने का संदेश दिया गया। कार्यक्रम में एकेडमी के डायरेक्टर डॉ संजय कुमार, शिक्षकगण, विद्यार्थी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

यह आयोजन विद्यार्थियों के मनोबल को सशक्त करने तथा उन्हें भविष्य की चुनौतियों के लिए प्रेरित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ। 2025 में चयनित विद्यार्थियों में राज पटेल ( SASO), सूरज यादव (ESI) वही जीडी आरक्षक में चितरंजन बघेल, विवेक कुमार रात्रे, रामजी कश्यप, राजेंद्र कश्यप, प्रकाश कश्यप, नंदकिशोर लसार, सविता सीदार, मनीषा आगरे, नितिन साहू, दीपक साहू, का चयन हुआ।


