पैसा डबल करने का झांसा: पैसे देने वाले लोगों ने डेनियल को सुनाया खरी खोटी, वीडियो वायरल

(करन साहू)
बिलाईगढ़। विकासखंड के ग्राम पंचायत पंडरीपानी में ट्रेडिंग के नाम से क्षेत्र के लोगों से पैसे डबल करने का झांसा देने का मामला पुनः आ गया है। क्षेत्र की लोगों की माने तो ग्राम पंचायत पंडरीपानी में एक डेनियल नामक युवक रहता है जिनके द्वारा क्षेत्र के कई लोगों से पैसे डबल करने का झांसा देकर पैसा जमा कराया गया है हालाकि इसकी पुष्टि हम नही करते लेकिन अब जब पैसा वापस नहीं कर रहे हैं तो लोगों में आक्रोश व्याप्त है कई लोग तो बिलाईगढ़ थाने तक भी पहुंच गए हैं लेकिन पैसा वापस कर देने की शर्त से एफआईआर दर्ज नहीं कराया गया है । ताजा मामला आज सोमवार का है जहां पैसा निवेश करने वाले लोगों ने बिलाईगढ़ के भारतीय स्टेट बैंक में डेनियल नामक युवक से मुलाकात हुआ तब उन्हें खरी-खोटी सुनाने लगे जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है हालांकि इस वीडियो में अपशब्द का प्रयोग है इसलिए हम वीडियो अपलोड नहीं कर रहे है। क्षेत्र के लोग अपने आप को ठगी महसूस कर रहे हैं उनके द्वारा किसी भी तरीके से अपना पैसा वापस मांगने का प्रयास किया जा रहा है। बता दे की बिर्रा क्षेत्र के दो लोगों के द्वारा बिलाईगढ़ पुलिस में भी इसकी शिकायत की गई लेकिन बात समझौते तक पहुंच गई और उन्होंने शिकायत वापस ले लिया। लेकिन इन सब के बीच बिलाईगढ़ पुलिस को कोई ठोस शिकायतकर्ता का इंतजार है जिससे क्षेत्र में चल रहे धोखाधड़ी के मामले पर कार्यवाही किया जा सके ।
शिवा साहू से भी बड़ा धोखाधड़ी होने का आशंका…
स्थानीय निवासी एक युवक के द्वारा शिवा साहू से भी बड़ा धोखाधड़ी करने की आशंका जताई गई है शिवा साहू तो कुछ अपने साथियों के साथ मिलकर यह खेल खेल रहा था लेकिन यहां मामला कुछ अलग है यहां तथाकथित व्यक्ति के द्वारा सैकड़ो युवाओं की टीम बनाकर लोगों को झांसा दिया जा रहा था जब शिवा साहू का भांडा फूटा और उन पर कार्रवाई हुई तब से यह खेल बंद कर दिया गया है। लेकिन क्षेत्र के लोगों से लिए हुए पैसे वापस नहीं हो रहे हैं ऐसे में कई लोग अपने पैसे का वापस होने का इंतजार कर रहे हैं जैसे ही इन लोगों का सब्र का बांध टूटेगा और अपने आप को ठगी महसूस करेंगे इसके बाद बिलाईगढ़ पुलिस को शिकायत मिलेगी तब इन पर कार्यवाही किया जा सकता है।
ऐसे लोगों के झांसे में ना आए क्षेत्र के लोग…
पुलिस प्रशासन एवं अन्य जागरूक लोगों के द्वारा क्षेत्र के लोगों से लगातार अपील की जा रही है कि पैसा डबल करने के लालच में ना आए वरना आपके साथ धोखाधड़ी हो सकता है फिर भी लोग ऐसे लोगों का शिकार हो रहे हैं अब जब तक शिकायत नहीं आती तब तक पुलिस के हाथ भी बंधी हुई है।