बेवफाई की खौफनाक सजा…गर्लफ्रेंड ने प्रेमी का काट दिया प्राइवेट पार्ट…जानें पूरा मामला
बिहार : प्रेमिका (girlfriend) ने प्रेमी (Lover) की बेवफाई की ऐसी खौफनाक सजा दी, जिसे सुनकर लोगों के होश उड़ गए। प्रेमी ने, जब शादी से इंकार करने से इंकार किया तो धारदार हथियार से प्रेमिका ने प्रेमी के प्राइवेट पार्ट को काट दिया। इस काम में उसका साथ दिया भाईयों ने भी दिया। इससे भी मन नहीं भरा तो कटा हुआ अंग (गुप्तांग) लेकर युवती सडक पर ही दौड़ने लगी। गंभीर रूप से घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं पुलिस ने प्रेमिका व उसके भाइयों को गिरफ्तार कर लिया है। पूरा मामला बिहार (Bihar) के बक्सर जिले का है।
वहीं प्रेमिका ने भी पुलिस में शादी का झांसा देकर यौन शौषण की शिकायत प्रेमी के खिलाफ भी कराई है। इसके बाद पुलिस ने युवक को भी गिरफ्तार लिया है।
भोजपुर ओपी के थानाध्यक्ष शंभू कुमार भगत ने बताया कि प्रताप सागर गांव निवासी अनिल गोड़ पुत्र भरत गोड़ का एक लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों के बीच शारीरिक संबंध भी बने, लेकिन उसके बाद आरोपी शादी करने से मुकर गया।
प्रेमी के शादी से मुकर जाने के बाद प्रेमिका गुस्से में थी। उसने बदला लेने का ठान लिया था। एक दिन उसने युवक को आखिरी बार मिलने के लिए घर पर बुलाया। वह जब घर पर आया तो प्रेमिका के भाइयों ने उसको पकड़ लिया। प्रेमिका ने इसके बाद धारदार हथियार से उसका प्राइवेट काट दिया। उसके बाद उसके प्राइवेट पार्ट को सड़क किनारे फेंक दिया। युवक दर्द से बुरी तरह चिल्लाने लगा।
युवक की हालत को देखकर लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने उसका इलाज कर हायर सेंटर रेफर कर दिया था। युवक के बयान के आधार पर पुलिस ने आरोपी प्रेमिका व उसके भाइयों को गिरफ्तार कर लिया है।