खौफनाक वारदात : पति ने पत्नी और बेटे पर चलाई दनादन गोलियां, बेटे की मौके पर दर्दनाक मौत, पत्नी की हालत गंभीर
मोहला-मानपुर-अंबागढ़। छत्तीसगढ़ के मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी से हत्या का मामला सामने आया है। जहां पत्नी और बेटे को गोली मार दी। इस गोलीबारी में उसके बेटे की मौत हो गई और पत्नी भी गंभीर रूप से घायल हो गई है। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया है, जिसकी तलाश में पुलिस जुट गई है।
यह घटना अंबागढ़ चौकी थाना क्षेत्र की है। यहां एक मामूली विवाद ने देखते ही देखते खूनी रूप ले लिया। गुस्से में पिता ने अपने ही बेटे को भरमार बंदूक से गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई है। वहीं इस गोलीबारी में उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक, कुवारदल्ली गांव का रहने वाला आरोपी संत कुमार शुक्रवार की रात में जंगल के किनारे ईंट बना रहा था। इसी दौरान उसका अपनी पत्नी शांति बाई से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद की जानकारी मिलते ही आरोपी का बेटा शेखर जब उसे समझाने आया तो वह आग बबूला हो गया और उसपर फायरिंग कर दी।
बेटे की मौके पर मौत, पत्नी की हालत गंभीर
इस फायरिंग में शेखर की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बंदूक से निकला छर्रा उसकी पत्नी के जबड़े में जा फंसा, जिसके कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गई। आनन-फानन में परिजनों और ग्रामीणों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज जारी है। वहीं घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस जुट गई है।

