सैकडों कि संख्या में शिवभक्त पहुंचे सिध्दबाबा धाम

(संजीत सोनवानी)
बिजुरी। नगर बिजुरी से सैकड़ों कि संख्या में शिवभक्त जलपात्र में जल लेकर पदयात्रा करते हुए पड़ोसी छत्तीसगढ़ राज्य मनेन्द्रगढ़ कि प्राचीन दुर्गम पहाड़ी में स्थित सिध्दबाबा धाम पहुंचे जहां सभी शिवभक्त भगवान शिवशंकर को सामूहिक जलाभिषेक करते हुए भगवान का दर्शन लाभ लिए।
माह भर से चल रही थी तैयारियां…
सावन माष के चौंथे सोमवार अर्थात 12 अगस्त को सभी नागरिकों द्वारा सामूहिक रूप से सिध्दबाबा धाम में जल चढा़ने का संकल्प लिए नगरवासियों द्वारा लगभग माह भर पूर्व से ही तैयारियां आरम्भ कर दिया गया था। साथ ही कांवड़ यात्रा के संदर्भ में समय-समय पर बैठक कर विभिन्न विचार एवं नीतियों का निर्धारण किया जाता रहा। तदपश्चात 12 अगस्त कि सुबह सभी कांवडि़या पीपलेश्वर महादेव मंदिर समीप एकत्रित होकर सामूहिक रूप से यात्रा आरम्भ किए।
डीजे के धुनों में झूमते-गाते, थिरकते सिध्दबाबा धाम पहुंचे शिवभक्त-
पदयात्रा के माध्यम से सिध्दबाबा धाम के लिए रवाना हुए शिवभक्तों के साथ-साथ डीजे भी चलता रहा और रास्ते भर भगवान महादेव के भिन्न-भिन्न गानों कि धुनों से कांवड़ियों का हौसला बढ़ाता रहा। लिहाजा बिना किसी अड़चन के सभी शिवभक्त आसानी से सिध्दबाबा धाम तक पहुंचकर, भगवान का जलाभिषेक करते हुए दर्शनलाभ लिए।