खरौद के सैकड़ों महिलाओं ने बिजली कार्यालय का किया घेराव,बढ़े हुए बिलों को लेकर जताया आक्रोश

(मदन खाडेकर)

गिधौरी । नगर पंचायत खरौद के सैकड़ों महिलाओं ने सोमवार दोपहर को एक बड़ा विरोध प्रदर्शन देखने को मिला, जब सैकड़ों महिलाओं ने अचानक बिजली विभाग कार्यालय का घेराव कर जोरदार नारेबाजी की। प्रदर्शनकारी महिलाओं ने “बिजली बिल कम करो”, “विभाग होश में आओ” और “स्मार्ट मीटर बंद करो” जैसे नारों के साथ विभाग को अपनी समस्याओं से अवगत कराया। इस दौरान महिलाओं ने कहा कि स्मार्ट मीटर लगने के बाद से बिजली बिलों में बेतहाशा बढ़ोतरी हो रही है,जिससे आम उपभोक्ताओं पर भारी आर्थिक बोझ पड़ गया है।जानकारी के अनुसार, दोपहर लगभग तीन बजे नगर पंचायत क्षेत्र की महिलाएं तुस्मा सब स्टेशन पहुंचीं और वहां पर अपनी नाराजगी खुलकर जताई। उन्होंने बताया कि पहले जहां उनका मासिक बिल कुछ सौ या कुछ हजार तक आता था,वहीं अब अचानक 10 हजार, 20 हजार और यहां तक कि 50 हजार रुपये तक के बिल उपभोक्ताओं को थमा दिए जा रहे हैं। ऐसे में गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों के सामने गंभीर संकट खड़ा हो गया है।महिलाओं ने आरोप लगाया कि स्मार्ट मीटर की गड़बड़ी और विभाग की लापरवाही के कारण उपभोक्ताओं को अनावश्यक रूप से परेशान किया जा रहा है। उन्होंने मांग की कि विभाग तुरंत इस समस्या का हल निकाले और बिलों की जांच कर उपभोक्ताओं को राहत प्रदान करे। प्रदर्शन के दौरान महिलाओं ने बिजली कार्यालय के जेई नरेश नेताम को ज्ञापन सौंपा और उनसे तत्काल कार्रवाई की मांग की।इस मौके पर नगर पंचायत खरौद के उपाध्यक्ष रामेश्वर यादव भी मौजूद रहे। उन्होंने महिलाओं की समस्याओं का समर्थन करते हुए कहा कि स्मार्ट मीटर लगने के बाद से बिजली बिलों में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है।यह स्थिति उपभोक्ताओं के लिए बेहद गंभीर है। एक तरफ गरीब परिवार रोज़मर्रा की जरूरतों को पूरा करने में मुश्किल से जूझ रहा है, वहीं दूसरी ओर विभाग लाखों रुपये का बिल थमा रहा है। आखिर उपभोक्ता अपने परिवार का पेट पालेगा या विभाग के मनमाने बिल भरेगा। वहीं प्रदर्शनकारी महिलाओं ने चेतावनी दी कि अगर विभाग जल्द ही उचित समाधान नहीं करता है तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बिजली बिलों में सुधार और स्मार्ट मीटरों की जांच किए बिना वे पीछे हटने वाली नहीं हैं।


इन्हें भी पढ़े