पति ने पत्नी को पत्थर से कुचलकर की निर्मम हत्या, कोतवाली पुलिस जांच में जुटी, जिला मुख्यालय के लोहिया नगर का है मामला

बलौदाबाजार। जिले में 24 घंटे के भीतर दूसरी जघन्य हत्या का मामला सामने आया है, दरअसल पति ने पत्नी को पत्थर से कुचलकर निर्मम हत्या कर दी है, पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पति पत्नी के बीच हुई आपसी विवाद ने पत्नी की जान लेने की बात सामने आ रही है, आरोपी पति ने घर के आंगन में पत्थर से मारने के बाद शव को घसीटकर घर के सामने नाली में फेंक दिया था यह पूरा मामला जिला मुख्यालय के लोहिया नगर का बताया जा रहा है, घटना के बाद मौके पर कोतवाली पुलिस पहुँचकर पूरे मामले की छानबीन कर रही है, इधर पुलिस मृतिका के पति आरोपी विनय दुबे की पता तलाश कर रही है, वही पुलिस के अनुसार मृतिका की पहचान 26 वर्षीय सरस्वती कुर्रे के नाम से हुई है, फिलहाल कोतवाली पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्डम के लिए भेज दिया है। अब पुलिस की जांच के बाद ही इस पूरे हत्याकांड की कहानी सामने आयेगी।