छाई के अवैध परिवहन के विरुद्ध पार्षदों नें पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंप, की कार्यवाही की मांग

संजीत सोनवानी 

अनूपपुर। बीते 13 मई सोमवार को ऊर्जा नगरी चचाई अंतर्गत चल रहे छाई के अवैध व्यवसायों को लेकर नगर परिषद बरगवां अमलाई के भाजपा युवा नेता अभिषेक गुप्ता, पार्षद दीपक कोल, पार्षद सौरभ कोरी व भाजपा युवा मोर्चा के ग्रामीण मंडल अध्यक्ष रवि दुबे द्वारा पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह पवार को ज्ञापन सौंपा गया।

छाई के अवैध परिवहन के विरुद्ध पार्षदों नें पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंप, की कार्यवाही की मांग
छाई के अवैध परिवहन के विरुद्ध पार्षदों नें पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंप, की कार्यवाही की मांग

भाजपा युवा नेता अभिषेक गुप्ता, पार्षद दीपक कोल, पार्षद सौरभ कोरी व ग्रामीण मंडल अध्यक्ष रवि दुबे के नेतृत्व में सौंपे गए ज्ञापन में उल्लेखित किया गया है कि विगत कई वर्षों से चचाई पुलिस के संरक्षण में छोटू प्रजापति के द्वारा अवैध रूप से छाई का उत्खनन एवं परिवहन कर बेचने का कार्य किया जा रहा है।

दिन भर में लगभग 15-20 दो ट्रैक्टरों के माध्यम से ट्रिप लेबर कॉलोनी वार्ड नंबर-2 नगर परिषद बरगवां (अमलाई) से लोडिंग कर रहवासी क्षेत्र डोंगरिया टोला, अमलाई कॉलोनी से होते हुए बहुत तेज गति से गाड़ी को बिना किसी भय के ले जाते हैं जिससे कभी भी अप्रिय घटना होने की संभावना बनी रहती है एवं जानमाल का खतरा बना रहता है।

जिसके साथ ही अवैध ईंट भट्ठे का संचालन डोंगरिया टोला सिद्ध बाबा मंदिर के पीछे इसी व्यक्ति द्वारा कराया जाता है ईंट भट्ठे की आड़ में छाई का काम अवैध रूप से किया जा रहा है l बकायदे छाई को ट्रैक्टर के माध्यम से अपने ईंट भट्ठे में स्टॉक करके बारी-बारी से 2 गुने पैसे में अवैध ईंट भट्टो तक पहुंचाया जाता है l

 

 

इन्हें भी पढ़े