10वीं सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में 90 प्रतिशत अंक के साथ प्रांशा पुरी ने लहराया परचम, पुरी परिवार अमलाई का नाम किया रोशन

संजीत सोनवानी 

अनुपपुर। जिले के नगर परिषद बरगवां अमलाई के जाने – माने व्यवसाई पुरी परिवार की सुपुत्री प्रांशा पुरी ने 10वीं सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में बाजी मारते हुए 90 प्रतिशत अंक प्राप्त कर परिवार के साथ – साथ नगर परिषद बरगवां अमलाई और अपने जिले का नाम रोशन किया है।

10वीं सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में 90 प्रतिशत अंक के साथ प्रांशा पुरी ने लहराया परचम, पुरी परिवार अमलाई का नाम किया रोशन
10वीं सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में 90 प्रतिशत अंक के साथ प्रांशा पुरी ने लहराया परचम, पुरी परिवार अमलाई का नाम किया रोशन

प्रांशा पुरी जाने – माने जानवरों के डाक्टर विशाल पुरी की पुत्री, और युवा व्यवसाई सचिन- मोनिका पुरी की भतीजी हैं, निश्चित रूप से पुरी खानदान व्यवसाय के आलावा शिक्षा के क्षेत्र में भी अव्वल रहे है, पहले भी इस खानदान से नैनी पुरी ने एमबीबीएस (डाक्टर) बन कर देहरादून में सेवा दे रही है।

बहरहाल प्रांशा पुरी के रिजल्ट से पूरा परिवार अभिभूत है, और सैकडो लोगों की बधाईयां भी मिली है, प्रांशा पुरी के शिक्षा दीक्षा को लेकर उनके माता-पिता और परिवार से बात करने पर बताया गया कि किस तरह बच्चों को घर में पढ़ाया जाता रहा है और स्कूल से आने के बाद किस तरह की तैयारी कर इस मुकाम तक लाया गया है।

प्रांशा पुरी की माताजी  पलक पुरी जो की एक हाउसवाइफ है, उन्होने बताया कि एक बेटी के भविष्य की चिंता हर मां को होती है, और उसके भविष्य के लिए किस तरह की तैयारियां होनी चहिए उस पर पूरा फोकस किया गया था आपका कहना है कि पढ़ाई लिखाई के साथ साथ बच्चों के खानपान पर भी बराबर ध्यान देना चहिए और योग के द्वारा भी ध्यान केंद्रित करनी चाहिए जिससे बच्चो में आत्मशक्ति का विकाश होता है और मेहनत का फल इस तरह मिलता है।

वही प्रांशा पुरी से बात करने पर 90 प्रतिशत अंक का पूरा श्रेय कार्मल कान्वेंट स्कूल के शिक्षकों के अलावा अपने दादा-दादी चंद्र मोहन- उर्मिला पुरी और पूरे परिवार का सहयोगात्मक रवैया को बताया जिससे वह इस मुकाम तक पहुंच पाई है। निश्चित रूप से इस तरह से नंबर लाने से और भी बच्चे देखकर सीखते हैं और कंपटीशन की भावना भी तैयार होती है यही कंपटीशन की भावना एक दूसरे को आगे लेकर जाती है।

उनकी इस उपलब्धि पर पार्षद समाजसेवी पवन कुमार चीनी, अमरजीत सिंह, सुनील ओटवानी, संजू ओटवानी, संतोष टंडन, सनी गुप्ता, शालू विश्वकर्मा, रवि विश्वकर्मा, रवि दुबे, मोंटी पनिका, शारदा गुप्ता, मनीष वाधवानी सहित सभी नगर वासियो ने बधाई दी तथा उज्जवल भविष्य की कामना की है।

 

इन्हें भी पढ़े