विद्युत दर में वृद्धि बर्दास्त नही भागवत साहू

(मदन खाण्डेकर)

बिलाईगढ़- भारतीय जनता पार्टी की विष्णु देव सरकार, ने छत्तीसगढ़ के किसान मजदूर, आम नागरिकों में धीरे-धीरे करके, चौथी बार डाका डालने का काम किया है, विद्युत बिल में बेतहाशा वृद्धि कर छत्तीसगढ़ किसानों के, आम जनों के खून पीसने की कमाई में डाका डालना भारतीय जनता पार्टी सरकार की आदत बन चुकी है,

विद्युत बिल में न्याय दिलाने के लिए छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मान दीपक बैज के निर्देश पर, पूरे छत्तीसगढ़ के प्रत्येक ब्लॉक में विद्युत विभाग कार्यालय की घेराव की जा रही है, और राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा जा रहा है, इसी क्रम में

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बिलाईगढ़ अध्यक्ष भागवत साहू के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ विद्युत बिलाईगढ़ के सब स्टेशन पुरगांव के कार्यालय का घेराव किया गया, और महामहिम राज्यपाल के नाम से ज्ञापन कनिष्ठ अधिकारी राणा को सौंपा गया, जहां सैकड़ो आम जन, किसान मजदूर, कार्यकर्ता गण शामिल हुए और कार्यक्रम को सफल बनाये,

भागवत अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बिलाईगढ़ ने कहा कि, भाजपा सरकार किसानों के साथ भेदभाव करने का काम कर रही है, डबल इंजन की सरकार कहने वाली भाजपा पार्टी उड़ीसा, छत्तीसगढ़ में धान खरीदी में भेदभाव कर रही है, खाद्य पदार्थ में GST लगाना, गैस की दर में वृद्धि, आदि अनेक क्षेत्र में किसान मजदूर को ठगने का काम कर रही हैं l

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से बिलाईगढ़ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष भागवत साहू के साथ सुजीत जायसवाल युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष बिलाईगढ़, तेजस्वी साहू पूर्व मंडी अध्यक्ष पुरगांव, अहमद खान छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस सह सचिव सोशल मीडिया, गोपाल साहू, सूरज टंडन, शिवेंद्र डडसेना, रामेश्वर जायसवाल, संतोष साहू, विजय नवरत्न, गोपी भारती, अमन साहू, नरेंद्र साहू, संजय, महावीर, राकेश, राजा, रामकिसून, बबलू यादव, सुरेश यादव, पिंटू, गिरधर यादव आदि सैकड़ों कार्यकर्ता, आमजन, किसान मजदूर शामिल होकर सहयोग प्रदान किए।

इन्हें भी पढ़े