क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री खुलेआम आबकारी विभाग मौन

(नीलकमल आज़ाद)
पलारी। क्षेत्र में विभिन्न स्थानों में बड़े पैमाने पर अवेध शराब बिक्री आबकारी विभाग मौन ग्राम संडी बंगला जारा ससहा सुंदरी सुन्द्रावन गाडाकुसमी खरतोरा भरुवाडीह,बिजराडीह, गिधपुरी जुनवानी वटगन तेलासी आदि ग्रामो में देशी विदेशी महुआ शराब बिक्री जोरों से बुजुर्ग व छोटे-छोटे बच्चों भी सेवन कर रहे हैं। जिससे अवैध शराब का कारोबार तेजी से फल-फूल रहा है। जिसमे खास तौरपर युवा वर्ग शराब एवं अन्य नशीली वस्तुओं के मकड़ जाल में फंसता जा रहा है। गांव गांव में आसानी से अवैध रूप से शराब बिकने से गांव के पुरे युवा वर्ग इसके चपेट में आ रहे है अवैध शराब बिक्री को लेकर आसपास के कई ग्रामीणों द्वारा आबकारी विभाग में कई बार सिकायत करने के बावजूद भी इस ओर ध्यान न देना समझ के परे है। ग्रामीणों की शिकायत के बाद संबंधित अधिकारी द्वारा एक दो दिन कार्यवाही की जाती है। जिसके बाद जस की तस वैसे ही खुलेआम शराब बिकना शुरू हो जाता है।लोग बेखौफ हो कर गली मोहल्ले में खुले आम शराब बेचते है अधिकांश गांवों में युवा शाम होते ही सड़क के नजदीक या खेतों में बैठकर नशा करने लगते हैं। यदि कोई व्यक्ति इनको टोकता है तो विवाद की स्थिति निर्मित हो जाती हैं जनप्रतिनिधि द्वारा यदि आबकारी विभाग को बताया जाता है तो संबंधित व्यक्ति तक तत्काल सूचना मिल जाती है जिसे गांव मैं तनाव की स्थिति बन जाती है। वटगन कालेज मैं आसपास के बच्चे कॉलेज पढ़ाई-लिखाई के लिए जाते हैं वहां आना जाना कर रहे छात्रों में डर बना रहता है कि कोई अनहोनी ना हो और शराबी अपने घर में अधिक शराब पीकर भी जाता है तो घर परिवार में विवादकी स्थिति बन जाती है इसके चलते बच्चो में खास तौर पर असर देखने को मिलता है। फोटो